Cricket
IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर लगा भारी जुर्माना, WTC प्वाइंट टेबल से 1 अंक भी काटा गया

IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर लगा भारी जुर्माना, WTC प्वाइंट टेबल से 1 अंक भी काटा गया

Virat Kohli’s Team fined, WTC point table: सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट (IND vs SA 1st Test) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया (Team India fined) है। मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया (IND […]

Virat Kohli’s Team fined, WTC point table: सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट (IND vs SA 1st Test) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया (Team India fined) है। मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया (IND beat SA) था। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट ने निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए भारत के लक्ष्य से एक ओवर कम होने के बाद प्रतिबंध लगाया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

तय समय में गेंदबाजी नहीं कर पाई टीम

IND vs SA 1st Test, IND beat SA, Team India fined: खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। यह जुर्माना तब लगाया जाता है जब उनकी टीम तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।

प्रत्येक शॉर्ट ओवर पर कटता एक प्वाइंट

Virat Kohli’s Team fined, WTC point table: इसके अलावा ICC मेन्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.11 के अनुसार, एक टीम को प्रत्येक ओवर शॉर्ट के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। नतीजतन भारत को स्लो ओवर रेट के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल से एक अंक भी गंवाना पड़ा है।

कप्तान ने स्वीकार किया अपराध

IND vs SA 1st Test, IND beat SA, Team India fined: कप्तान विराट कोहली ने अपराध को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में इसकी औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। अंपायर मरैस इरास्मस, एड्रियन होल्डस्टॉक, अल्लाहुद्दीन पालेकर और बोंगानी जेले ने आरोप लगाए थे।

ये भी पढ़ें: Ind vs SA: सेंचुरियन में भारत की पहली जीत; इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका को इस मैदान पर हराने वाली तीसरी टीम बनी इंडिया

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick