Cricket
IND vs SA 1st Test: Mayank Agarwal के LBW पर मचा बवाल, कहा- मैं अपने विचार बयां नहीं कर सकता, मुझे ही होगा नुकसान

IND vs SA 1st Test: Mayank Agarwal के LBW पर मचा बवाल, कहा- मैं अपने विचार बयां नहीं कर सकता, मुझे ही होगा नुकसान

IND vs SA 1st Test: Mayank Agarwal के LBW पर मचा बवाल, मैं अपने विचार बयां नहीं कर सकता, India tour of South Africa, South Africa vs India
IND vs SA 1st Test-India tour of South Africa-South Africa vs India: सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन के मैच में भारत की सलामी जोड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। राहुल और मयंक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए […]

IND vs SA 1st Test-India tour of South Africa-South Africa vs India: सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन के मैच में भारत की सलामी जोड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। राहुल और मयंक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। मयंक ने अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन लुंगी एनगिडी की गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। मयंक से जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि मैं इस फैसले पर अपनी राय नहीं दे सकता वरना मेरी मैच फीस काट दी जाएगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SA 1st Test-India tour of South Africa-South Africa vs India: दरअसल, 41वें ओवर लुंगी एनगिडी की एक गेंद अंदर आकर सीधे मयंक (Mayank Agarwal) के पैड पर थोड़ा ऊपर की तरफ लगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने आउट की जोरदार अपील की। लेकिन फील्ड अंपायर ने मयंक को नॉट आउट करार दिया। इस पर साउथ अफ्रीका ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। बॉल ट्रैकिंग में गेंद को विकेट के ऊपरी हिस्से को छूता हुआ दिखाया गया। गेंद जितना विकेट के ऊपरी हिस्से को छू रही थी, उससे इस फैसले को लेकर संदेह पैदा हुआ और लगा कि यह अंपायर कॉल होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मयंक को आउट करार दिया गया।

IND vs SA 1st Test-India tour of South Africa-South Africa vs India: मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसपर अपनी राय नहीं रख सकता हूं, क्योंकि अगर मैने कुछ कहा तो मैं बैडबुक में आ जाऊंगा और मेरी मैच फीस कट जाएगी। मयंक अग्रवाल ने 9 चौके की मदद से 123 बॉल पर 60 रन बनाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick