Cricket
IND vs PAK Weather: मेलबर्न का आसमान साफ, भारत-पाकिस्तान मेगा क्लैश में बारिश की संभावना नहीं: Follow T20 World Cup Live Updates

IND vs PAK Weather: मेलबर्न का आसमान साफ, भारत-पाकिस्तान मेगा क्लैश में बारिश की संभावना नहीं: Follow T20 World Cup Live Updates

IND vs PAK Weather: मेलबर्न का मौसम साफ, भारत-पाकिस्तान मेगा क्लैश में बारिश की संभावना नहीं: Follow T20 World Cup Live Updates
IND vs PAK Weather: क्रिकेट के फैंस के लिए खुशखबरी है, दरअसल जिस मेलबर्न में पिछले 2-3 दिन से बारिश हो रही थी वहां आज बारिश की संभावना कम है। या यूं कहें तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मेगा क्लैश को मेलबर्न के मौसम ने खत्म नहीं होने दिया। जी हां! मेलबर्न […]

IND vs PAK Weather: क्रिकेट के फैंस के लिए खुशखबरी है, दरअसल जिस मेलबर्न में पिछले 2-3 दिन से बारिश हो रही थी वहां आज बारिश की संभावना कम है। या यूं कहें तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मेगा क्लैश को मेलबर्न के मौसम ने खत्म नहीं होने दिया। जी हां! मेलबर्न में आज मौसम में सुधार हुआ है, यहां के एमसीजी में दोनों चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। T20 WC 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

IND vs PAK Weather: फैंस के लिए खुशखबरी, भारत-पाकिस्तान मेगा क्लैश के लिए मेलबर्न के मौसम में सुधार: Follow T20 World Cup Live Updates
IND vs PAK Weather: मेलबर्न के मौसम में सुधार

बता दें कि, मेजबान शहर के नए अपडेट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के दिन मेलबर्न में बादल छाए हुए हैं। हां लेकिन अच्छी बात ये है कि मौसम में सुधार हो रहा है। यहां साफ आसमान दिखाई दे रहा है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मेलबर्न में धूप खिलेगी। वहीं मैच दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा।


मौसम की रिपोर्ट

इस मैच में दोनों टीमों के लिए एक बड़ी बाधा बारिश बताई जा रही थी लेकिन हाल का मौसम आज के भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अच्छे इशारे दे रहा है। दरअसल, मेलबर्न के मौसम में शुधार आ रहा है हालांकि, बादल छाए रहने की खबर भी है। इससे पहले Accuweather की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान मैच के दिन मेलबर्न में 10 प्रतिशत बारिश होने की ही संभावना है।

IND vs PAK Weather: फैंस के लिए खुशखबरी! भारत-पाकिस्तान मेगा क्लैश के लिए मेलबर्न के मौसम में सुधार: Follow T20 World Cup Live Updates
IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मेगा क्लैश के लिए मेलबर्न के मौसम में सुधार

पिच रिपोर्ट

मेलबर्न की पिच बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छा संतुलन प्रदान करती है। तेज गेंदबाजों को यहां कुछ अच्छा उछाल मिल सकता है, खासकर शुरुआती दौर में। इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका कम ही रहेगी। अक्टूबर-नवंबर में, मेलबर्न का मौसम जनवरी की तुलना में ठंडा रहता है, जिसमें तापमान का स्तर 9 से 19 डिग्री के बीच होता है और हवा का स्तर अच्छा होता है।

अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो क्या होगा?

बता दें कि, आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। अगर कुछ देर के लिए बारिश होती है तो ओवर कम हो सकते हैं। कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जा सकता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick