Cricket
IND vs PAK T20 World Cup 2021: इंजमाम-उल-हक ने Babar Azam की तारीफ में पढ़े कसीदे, बैटिंग टेक्निक को Virat Kohli से ज्यादा अच्छा बताया

IND vs PAK T20 World Cup 2021: इंजमाम-उल-हक ने Babar Azam की तारीफ में पढ़े कसीदे, बैटिंग टेक्निक को Virat Kohli से ज्यादा अच्छा बताया

IND vs PAK T20 World Cup 2021: India vs Pakistan Match मैच से पहले Inzamam ul Haq ने Virat Kohli vs Babar Azam पर बात रखी
IND vs PAK T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam ul Haq) ने मौजूदा टीम के कैप्टन बाबर आजम की जमकर तारीफ की। उन्होंने बाबर की बैटिंग टेक्निक को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli vs Babar Azam) से ज्यादा बेहतर बताया है। इंजमाम का यह बयान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और […]

IND vs PAK T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam ul Haq) ने मौजूदा टीम के कैप्टन बाबर आजम की जमकर तारीफ की। उन्होंने बाबर की बैटिंग टेक्निक को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli vs Babar Azam) से ज्यादा बेहतर बताया है। इंजमाम का यह बयान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Match) मुकाबले से एक दिन पहले आया है। दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही रविवार (24 अक्टूबर) को खेलेंगी।

इंजमाम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में मिलाकर कुल 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया संस्थान जियो न्यूज से कहा कि मुझे बाबर में एक बात यह अच्छी लगती है कि उनमें रनों की भूख है और बड़ा स्कोर बनाने की उत्सुकता रहती है। मैंने इतनी भूख किसी और प्लेयर में नहीं देखी। दूसरी पॉजिटिव बात यह है कि बाबर हमेशा खेल पर ही फोकस रहते हैं। मैं बाबर आजम को क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए देखना चाहता हूं।

विराट से ज्यादा आगे हैं बाबर
T20 World Cup 2021, India vs Pakistan Match: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बाबर की बैटिंग टैक्निक को भी विराट (Virat Kohli vs Babar Azam) से ज्यादा बेहतर बताया है। साथ ही बाबर की विराट कोहली से तुलना पर कहा कि यदि आप क्रिकेट को देखें तो पिछले कुछ सालों में ही दोनों की तुलना होने लगी है। यदि इस दौरान दोनों के रिकॉर्ड्स को देखें तो पाएंगे कि विराट से बाबर थोड़े आगे हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि दोनों ही महान बल्लेबाज हैं।

30 की उम्र के बाद बल्लेबाज का पीक टाइम आता है
IND vs PAK T20 World Cup 2021: एक सवाल के जवाब में इंजमाम (Inzamam ul Haq) ने कहा कि एक बल्लेबाज का पीक टाइम 30 की उम्र पार करने के बाद आता है। तब वह अपनी पीक की ओर जाता है और बेस्ट देता है। बाबर ने अभी 30 की उम्र में एंट्री नहीं की है। जबकि अब तक उसने काफी कुछ पा लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि उसका पीक और बेस्ट टाइम आने वाला है। वह पाकिस्तान टीम को काफी समय तक लीड करेगा और आगे लेकर जाएगा। बल्लेबाजी में ज्यादातर रिकॉर्ड उसके नाम होंगे।

Editors pick