Cricket
IND vs PAK T20 WC Tickets: कुछ मिनटों में बिक गए भारत-पाक मैच के सभी टिकट, 5 लाख से अधिक फैंस करा चुके हैं बुकिंग: Follow T20 World Cup Live Updates

IND vs PAK T20 WC Tickets: कुछ मिनटों में बिक गए भारत-पाक मैच के सभी टिकट, 5 लाख से अधिक फैंस करा चुके हैं बुकिंग: Follow T20 World Cup Live Updates

IND vs PAK T20 WC Tickets: कुछ मिनटों में बिक गए भारत-पाक मैच के सभी टिकट, 5 लाख से अधिक फैंस करा चुके हैं बुकिंग: Follow T20 World Cup Live Updates
IND vs PAK T20 WC Tickets: टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। भारतीय टीम का पहला मुकाबला कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) से 23 अक्टूबर को है और इसकी सभी टिकट (IND vs PAK Match Tickets) कुछ ही मिनटों में बिक गई […]

IND vs PAK T20 WC Tickets: टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। भारतीय टीम का पहला मुकाबला कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) से 23 अक्टूबर को है और इसकी सभी टिकट (IND vs PAK Match Tickets) कुछ ही मिनटों में बिक गई हैं। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीम के समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए 500,000 से अधिक फैंस टिकट बुक करा चुके हैं। इसकी जानकारी आईसीसी (ICC) ने अपनी प्रेस रिलीज में दी। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

इस बार 82 विभिन्न देशों के क्रिकेट फैंस ने 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को देखने के लिए टिकट खरीदे हैं, महिला टी२० विश्व कप 2020 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट में दर्शकों की 100 प्रतिशत क्षमता के साथ मैच खेले जाएंगे। टी२० विश्व कप का फाइनल मैच एमसीज में 86,174 फैंस देखेंगे।

IND vs PAK T20 WC Tickets: कुछ मिनटों में बिक गए भारत-पाक मैच के टिकट, 5 लाख से अधिक फैंस करा चुके हैं बुकिंग: Follow T20 World Cup Live Updates

23 अक्टूबर को एमसीजी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट बिक चुके हैं। इस मैच के लिए कुछ ही मिनटों में सभी टिकट खतम हो गई। इवेंट के करीब एक आधिकारिक री-सेल प्लेटफॉर्म लांच किया जाएगा, जहां प्रशंसक अंकित मूल्य पर टिकटों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

वर्तमान में 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता के डबल-हेडर मैच के टिकट भी बिक चुके हैं। अतिरिक्त टिकट उपलब्ध होने की स्थिति में फैंस को इंतजार करना होगा।

आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, “हम आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप के लिए टिकटों कि बिक्री तेजी से होने से खुश हैं, अभी तक 500,000 से अधिक फैंस टिकट बुक कर चुके हैं। एक महीने से भी अधिक समय के बाद भी उत्साह वास्तव में बढ़ रहा है और इस बार यह विश्व कप एक अलग रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। अभी भी कुछ टिकट उपलब्ध हैं, इसलिए प्रशंसकों को यह सुनिश्चित कारण है कि वे उपलब्ध रहते हुए टिकट खरीद लें।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick