Cricket
IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Inzamam-ul-Haq का बड़ा दावा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में Babar Azam के सामने प्रेशर में थे Virat Kohli’

IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Inzamam-ul-Haq का बड़ा दावा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में Babar Azam के सामने प्रेशर में थे Virat Kohli’

IND vs PAK: Inzamam-ul-Haq का बड़ा दावा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में Babar Azam के सामने प्रेशर में थे Virat Kohli T20 World Cup
IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने एक विवादित बयान दिया है। इंजमाम-उल-हक ने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मैच शुरू होने से पहले ही “दबाव में” थी और “डर गई” थी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहाल मुकाबला 24 अक्टूबर को […]

IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने एक विवादित बयान दिया है। इंजमाम-उल-हक ने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मैच शुरू होने से पहले ही “दबाव में” थी और “डर गई” थी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहाल मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इंजमाम-उल-हक ने आगे कहा कि, टॉस के समय ही विराट कोहली (Virat Kohli) बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना में काफी दबाव में नजर आ रहे थे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs PAK-T20 World Cup: इंजमाम (Inzamam-ul-Haq ) ने एआरवाई न्यूज पर कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मैच शुरू होने से पहले ही “दबाव में” थी। उन्होंने कहा ,”अगर आप टॉस के समय होने वाले इंटरव्यू को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) उसी समय से काफी प्रेशर में थे। भारत के ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा और केएल राहुल को आते ही तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने आउट कर दियया जिससे पूरी टीम इंडिया दवाब में आ गई। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी थी।

IND vs PAK: इंजमाम ने कहा कि, पाकिस्तान टीम की बॉडी लैंग्वेज से कॉन्फिडेंस झलक रहा था। ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया रोहित शर्मा के आउट होने के बाद से दवाब में आ गई। बल्कि टीम इंडिया तो खेल शुरु होने से पहले ही काफी दवाब में थी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया से इस टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें थी लेकिन टीम का पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन निराशाजनक था।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: Kapil Dev ने Hardik Pandya ने पर कसा तंज, कहा- क्या हार्दिक पांड्या को एक अच्छा ऑलराउंडर कहा जा सकता है?

T20 World Cup: इंजमाम ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, “टीम इंने जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया वो काफी दुखद है। उन्होंने पिछले 2-3 साल से कभी ऐसा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इतना लाजवाब प्रदर्शन किया कि टीम इंडिया को संभलने का मौका नहीं दिया। ऐसा लग रहा था उनके पैर क्रिज पर जम गए हैं और वे खेल नहीं पा रहे हैं।
पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना भी हुई और उनके पास 3-4 दिन का समय भी था अगले मैच की प्रैक्टिस के लिए। लेकिन वे न्यूजीलैंड के गेंदबाज सेंटनर और सोढ़ी की गेंदबााजी के आगे टिक नहीं पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने धुंआधार प्रदर्शन किया।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick