Cricket
IND vs NZ: क्यों वनडे मुकाबलों को देखना पसंद नहीं कर रहे फैन्स? केन विलियमसन ने दिया बयान

IND vs NZ: क्यों वनडे मुकाबलों को देखना पसंद नहीं कर रहे फैन्स? केन विलियमसन ने दिया बयान

IND vs NZ: क्यों वनडे मुकाबलों को देखना पसंद नहीं कर रहे फैन्स? केन विलियमसन ने दिया बयान
IND vs NZ: हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए अंतिम वनडे के दौरान मैदान में हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। इस मुकाबले में पूरा स्टेडियम खाली नजर आया और स्टैंड में दर्शक नहीं दिखे। अब भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ […]

IND vs NZ: हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए अंतिम वनडे के दौरान मैदान में हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। इस मुकाबले में पूरा स्टेडियम खाली नजर आया और स्टैंड में दर्शक नहीं दिखे। अब भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI Series0 के बीच भी 25 नवम्बर को 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (IND vs NZ LIVE) का पहला मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) दर्शकों को लेकर बयान दिया है। आइए जाने क्या बोले किवी कप्तान। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

IND vs NZ: क्यों वनडे मुकाबलों को देखना पसंद नहीं कर रहे फैन्स? केन विलियमसन ने दिया बयान

विलियमसन ने कहा, “मेरे हिसाब से ऐसा देखना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन इससे दिखता है कि कितनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है। आईसीसी टूर्नामेंट्स के मशहूर होने में कोई शक नहीं है और बहुत सारी क्रिकेट खेली गई। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप भी खेला गया तो उनके देश में काफी चीजें देखने को मिलीं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मैचों में अधिक संदर्भ दिखाई दे, खास तौर से द्विपक्षीय सीरीज में।”

IND vs NZ: क्यों वनडे मुकाबलों को देखना पसंद नहीं कर रहे फैन्स? केन विलियमसन ने दिया बयान

दरअसल पिछले कुछ समय से टी20 मुकाबले लगातार खेले जा रहे हैं। इस वजह से फैन्स इस समय लगातार टी20 क्रिकेट देखना पसंद कर रहे हैं। वनडे और टेस्ट मैच के दौरान इस समय मैदान में ज्यादा फैन्स नजर नहीं आ रहे। अब ये देख पाना दिलचस्प होगा की भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान स्टेडियम में कितने दर्शन आएंगे।

IND vs NZ: वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: शिखर धवन , शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन , वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick