Cricket
IND vs NZ Test: खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे ने मुंबई में प्रैक्टिस शुरू की, पहले टेस्ट में कप्तानी का बोझ भी उनके कंधों पर रहेगा

IND vs NZ Test: खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे ने मुंबई में प्रैक्टिस शुरू की, पहले टेस्ट में कप्तानी का बोझ भी उनके कंधों पर रहेगा

IND vs NZ Test, India Test specialists, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल खेलने के बाद अब न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आई है। यहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीम के बीच टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट मैच (India […]

IND vs NZ Test, India Test specialists, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल खेलने के बाद अब न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आई है। यहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीम के बीच टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट मैच (India vs New Zealand Test) खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 25 नवंबर को कानपुर और दूसरा मैच मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा।

पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे। उन्होंने आराम लिया है। ऐसे में कप्तानी का दारोमदार अजिंक्य रहाणे के कंधों पर रहेगा। इस जिम्मेदारी के साथ ही रहाणे ने मुंबई में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा भी प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। रहाणे को ऑफ स्पिनर जयंत यादव और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने प्रैक्टिस कराई। जयंत को भी टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test) के लिए टीम में चुना गया है।

पिछले 15 मैच में खराब औसत से रन बनाए
IND vs NZ Test, India Test specialists: वहीं, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। यदि उनके पिछले 15 टेस्ट का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें उन्होंने सिर्फ 24.76 की औसत से 644 रन ही बनाए हैं। इसी दौरान रहाणे ने सिर्फ एक शतक जमाया है। यह सेंचुरी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जड़ी थी। यह मैच टीम इंडिया 8 विकेट से जीती थी, जिसमें रहाणे को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। फिलहाल, रहाणे कुछ मैचों से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर रहेगी। रहाणे के लिए यह दोनों ही चुनौती आसान नहीं रहेगी।

रहाणे अपनी कप्तानी में एक भी टेस्ट नहीं हारे
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने 5 टेस्ट में कप्तानी की, जिसमें से एक में भी हार का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में बतौर कप्तान रहाणे का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।

बतौर कोच राहुल द्रविड़ की पहली ही सीरीज
IND vs NZ Test, Cheteshwar Pujara: राहुल द्रविड़ की बतौर टीम इंडिया के कोच यह पहली सीरीज है। पूर्व कोच रवि शास्त्री का हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप के साथ करार खत्म हो गया था। उनके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राहुल द्रविड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी। इससे पहले राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ बतौर कोच श्रीलंका दौरे पर गए थे। वह भारत की बी टीम मानी गई थी, जिसकी कमान शिखर धवन को सौंपी थी।

Editors pick