Cricket
IND vs NZ Test: अंपायर नितिन मेनन से क्यों भिड़ गए R Ashwin, काफी देर तक होती रही बहस- Watch Video

IND vs NZ Test: अंपायर नितिन मेनन से क्यों भिड़ गए R Ashwin, काफी देर तक होती रही बहस- Watch Video

IND vs NZ Test: अंपायर नितिन मेनन से क्यों भिड़ गए R Ashwin, काफी देर तक होती रही बहस- Watch Video
IND vs NZ Test: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट (India vs New Zealand 1st Test) मैच के तीसरे दिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) से बहस करते हुए नजर आए। दोनों के बीच काफी देर तक एक फैसले को लेकर बहस होती रही, जिसका […]

IND vs NZ Test: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट (India vs New Zealand 1st Test) मैच के तीसरे दिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) से बहस करते हुए नजर आए। दोनों के बीच काफी देर तक एक फैसले को लेकर बहस होती रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तो चलिए आपको दोनों के बीच बहस का वीडियो दिखाते हैं, और बताते हैं कि आखिरी ये सब क्यों हुआ।

IND vs NZ Test: क्यों हुई बहस

India vs New Zealand 1st Test- तीसरे दिन 77वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद ये बहस हुई। दरअसल फॉलो थ्रू में अश्विन (R Ashwin) ने पिच पार कर ली थी। अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने इसको लेकर अश्विन से बात की, और आपत्ति जताई। अश्विन यहां अंपायर से भिड़ गए, और अपनी गलती नहीं मानते हुए बताया कि सबकुछ मैंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। अश्विन और मेनन के बीच ये बातचीत रिकॉर्ड भी हो गई। अश्विन ने कहा कि मैंने सबकुछ नियम में रहते हुए किया है, और इसको लेकर मैच रेफरी से मैंने बात कर ली है।

केन विलियमसन के आते ही अश्विन राउंड द विकेट गेंदबाजी करने लगे। गेंद डालने के बाद अश्विन फॉलो थ्रो में ओवर द विकेट तक जा रहे थे। पिच को क्रॉस कर अश्विन अंपायर और बल्लेबाज का रास्ता रोक रहे थे।

IND vs NZ Test: दरअसल अंपायर ये देखता है कि गेंदबाज विकेट के सामने वाले एरिया में ना पहुंचे, क्योंकि ये बल्लेबाजी के लिए महत्वपूर्ण एरिया होता है और गेंदबाज के जूतों की स्पाइक से वो एरिया खराब होने का डर होता है। अंपायर ने अश्विन को कई बार टोका। हालांकि अश्विन खुद पर अड़े रहे और कहा कि वह डेंजरस एरिया में गेंदबाजी कर ही नहीं रहे।

यह भी देखें- IPL 2022 Retention: David Warner ने फैन को सीधे शब्दों में दिया जवाब, Sunrisers Hyderabad की कप्तानी के लिए कहा- नो थैंक्स

आर अश्विन के नाम साल के साल के सबसे ज्यादा विकेट

आर अश्विन ने शाहीन शाह अफरीदी के साथ साल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एक विकेट के साथ वह शाहीन को भी पीछे छोड़ देंगे। साल 2021 में अश्विन और अफरीदी के नाम 39-39 विकेट है। पाकिस्तान के हसन अली 37 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

 

Editors pick