IND vs NZ T20: ‘मैं बहुत खुश हूं टीम में वापस आकर…’पृथ्वी शॉ ने शेयर किए अपने इमोशन, देखें वीडियो- Check Out
IND vs NZ T20: आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) का…

IND vs NZ T20: आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) का आगाज होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला रांची में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की टीम में वापसी हुई है। लंबे समय बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में देखा जा सकता है। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं ये तो कप्तान और कोच पर निर्भर करेगा। बहरहाल पृथ्वी शॉ का एक वीडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया है जिसमें वो टीम में वापसी करके बेहद खुश नजर आ रहे हैं साथ ही उन्होंने अपने इमोशन शेयर किए हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
वहीं इस वीडियो में पृथ्वी शॉ कहते हैं, “बहुत लंबे समय से टीम का हिस्सा था लेकिन मुझे बहुत खुशी हो रही है कि वापसी करके। मेरे पिता और सभी खुश हैं जो भी मुझसे जुड़े हैं। लंबे समय बाद मुझे बुलाया गया है, इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है, इसलिए खुश हूं। जब मेरा सेलेक्शन हुआ तो रात के 10.30 बज रहे थे और मैं सो रहा था। मुझे इस बात की जानकारी फोन और दोस्तों के माध्यम से मिली। हालांकि, कोई जश्न नहीं मनाया क्योंकि मैं उस समय असम में था।”
IND vs NZ T20: शॉ आगे कहते हैं, जब मुझे टीम इंडिया की तरफ से पहली बार बुलावा आया था तो मैं बेहद खुश था और मुझे बहुत गौरन्वावित महसूस हुआ। पहली बार भारत के लिए टेस्ट कैप पहनना मेरे लिए अलग फीलिंग थी। मैं हमेशा से भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना चाहता था। इसलिए मेरे लिए भारतीय टीम में पहली बार जुड़ना बहुत स्पेशल था मेरे लिए। हालांकि, इन कुछ सालों में मेरी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन आप कठिन समय से कुछ न कुछ सीखते हैं। मैंने अपने आप पर बहुत ध्यान दिया, मैं जानता हूं कि छोटी-छोटी चीजें आपको परफेक्ट बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।”
From emotions on #TeamIndia comeback & the support system to reuniting with former U-19 teammates and Head Coach Rahul Dravid 👍 👍
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 as @PrithviShaw discusses all this & more 👌 👌 – By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #INDvNZhttps://t.co/ZPZWMbxlAC pic.twitter.com/IzVUd9tT6X
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं बिलकुल चाहता हूं कि टीम इंडिया जीते। और अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। हालांकि, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे टीम इंडिया में वापसी के लिए बुलाया जाएगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।