Cricket
IND vs NZ T20: Deepak Chahar बॉउंड्री पर कर रहे थे फील्डिंग, दर्शकों में बैठी बहन की ख्वाइश हुई पूरी!- Watch Video

IND vs NZ T20: Deepak Chahar बॉउंड्री पर कर रहे थे फील्डिंग, दर्शकों में बैठी बहन की ख्वाइश हुई पूरी!- Watch Video

IND vs NZ T20: Deepak Chahar बॉउंड्री पर कर रहे थे फील्डिंग, दर्शकों में मौजूद उनकी बहन Malti Chahar कर रही थी चीयर
IND vs NZ T20: India vs New Zealand T20- टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ हुई है। जयपुर में खेले गए इस मैच में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खचाखच भरे इस स्टेडियम में दर्शकों के बीच दीपक चाहर की बहन (Deepak Chahar Sister) […]

IND vs NZ T20: India vs New Zealand T20- टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ हुई है। जयपुर में खेले गए इस मैच में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खचाखच भरे इस स्टेडियम में दर्शकों के बीच दीपक चाहर की बहन (Deepak Chahar Sister) भी मौजूद थी। दीपक की बहन मालती (Malti Chahar) ने भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में दीपक चाहर बॉउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे हैं, वहीं दर्शकों में बैठी मालती उनको चीयर कर रही है। इस दौरान दीपक और मालती के बीच हल्की बातचीत भी हुई।

IND vs NZ T20: India vs New Zealand T20- मालती हमेशा से करना चाहती थी ऐसा

दीपक चाहर की बहन (Deepak Chahar Sister) मालती ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। मालती चाहर दर्शकों के बीच बैठी हुई बॉउंड्री लाइन पर खड़े अपने भाई का वीडियो बनाया। इस दौरान वह जोर जोर से दीपक दीपक चिल्ला रही हैं। दीपक भी मुड़कर कई बार उनसे बात करते दिख रहे हैं। वीडियो के साथ मालती (Malti Chahar) ने लिखा, आज का मेरा फैन मोमेंट, मैं हमेशा से ऐसा करना चाहती थी।

यह भी पढ़ें- Rahul Dravid की कोचिंग पर अश्विन ने की टिपण्णी, जानिए क्या बोले खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malti Chahar(Meenu) ?? (@maltichahar)

5 विकेट से जीता भारत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की शुरुआत अच्छी हुई और टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 13 ओवर की समाप्ति के साथ 100 का आंकड़ा पूरा किया। हालांकि लगागर श्रेयस और वेंकटेश अय्यर के विकेट से टीम थोड़ा दबाव में जरूर आई, लेकिन अंत में टीम ने 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

Editors pick