IND vs NZ T20: भारत के लिए प्रोफोमंस करना… चहल टीवी में कुलदीप यादव ने लिया युवेंद्र चहल का इंटरव्यू, देखें वीडिया- Watch Video
IND vs NZ T20: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेजबान टीम ने…

IND vs NZ T20: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेजबान टीम ने 6 विकटों से जीत हासिल कर ली हैं। वहीं इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी हो गई हैं। वहीं इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक (IND vs NZ 3rd T20) मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरे मैच की जीत के बाद स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 में भारत के लिए नंबर वन गेंदबाज (Most T20 Wickets) बन गए हैं। इसके साथ ही चहल टीवी का नाम बदलकर कुलचा टीवी हो गया है। इस दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) ने चहल और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इंटरव्यू लिया हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच लखनऊ में खेला गया था। जिसमें युवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की थी। वहीं जीत के बाद कुलदीप यादव के लिए गए इंटरव्यू में चहले ने कहा “इंडिया के लिए काफी अच्छा फील होता है जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब आप किसी भी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं। जब टी20 में आया तो कभी सोचा नहीं था और मुझे काफी अच्छा लग रहा हैं”। उनके बाद इस इंटरव्यू में तीनों के बीच काफी हसी मजाक होता हैं।
Local lad 😊
— BCCI (@BCCI) January 30, 2023
Landmark holder 👏
The ever-so-adaptable Mr. 360 👍
Laughter, insights & banter unfold as @yuzi_chahal hosts @imkuldeep18 & @surya_14kumar on Chahal TV 📺 in Lucknow 👌 👌 – By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/5THSbQ4Epi pic.twitter.com/Ic9C32lafm
वहीं सूर्यकुमार यादव की दूसरे टी20 में शानदार मैच विजेता पारी खेली थी। इस इंटरव्यू ने चहल-सूर्या से पूछते है कि जैसे आप बल्लेबाजी करते है वहीं आज आपने बिल्कुल अलग बल्लेबाजी की हैं। वहीं सूर्या हसी में कहते है कि “जैसे आपने मुझे पिछली सीरीज से सिखाया था मैंने बिल्कुल वैसा ही किया था”। बता दें कि सूर्या ने दूसरे टी20 में नाबाद 26 रनों की विजेता पारी खेली थी और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाया था।
.@surya_14kumar hits the winning runs as #TeamIndia secure a 6-wicket win in Lucknow & level the #INDvNZ T20I series 1️⃣-1️⃣
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/p7C0QbPSJs#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/onXTBVc2Wu
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि उनका ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट खो दिए थे। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रनों की शानदार पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला था।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।