IND vs NZ T20: हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने अंडर-19 महिला भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर इस तरह दी बधाई, बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो- Watch Video
IND vs NZ T20: टीम इंडिया और न्यीजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच 29 जनवरी को दूसरा टी20 खेला गया था।…

IND vs NZ T20: टीम इंडिया और न्यीजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच 29 जनवरी को दूसरा टी20 खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की हैं और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया हैं। वहीं सीरीज के बाद टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंड कंपनी और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अंडर-19 महिला भारतीय टीम (U-19 Women Indian Team) को टी20 वर्ल्डकप (U-19 Womens WC) के खिताब को पहली बार जीत ने पर खुशी जाहिर की है और साथ ही शैफाली वर्मा (Shafali Verma) अगुवाई वाली टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन (U-19 Womens WC Champion) बनने पर बधाई दी हैं। इसकी वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
आपको बता दें कि अंडर-19 महिला वर्ल्डकप का फाईनल मुकाबला महिला अंडर-19 टीम इंडिया और महिला अंडर-19 महिला इंग्लैंड के बीच हुआ था। वहीं इस फाइनल मैच में महिला इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में केवल 68 रन ही बनाए थे। हालांकि कप्तान शैफाली वर्मा और स्वेता सहरावत इतने कम स्कोर की पीछा करते हुए जल्द ही पवेलियन लौट गए थे। लेकिन जी त्रिशा और सौम्या तिवारी के बीच काफी शानदार शाझेदारी हुई थी और महिला अंडर-19 इंडियन टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन टीम बन गई हैं।
A special message from Lucknow for India's ICC Under-19 Women's T20 World Cup-winning team 🙌 🙌#TeamIndia | #U19T20WorldCup pic.twitter.com/g804UTh3WB
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
हालांकि महिला अंडर-19 भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं भारतीय़ गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबजों को ज्यादा देर मैदान पर टिकने नहीं दिया था। स्टार स्पिनर अर्चना देवी और टिटस साधू ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। परशवी चोपड़ा ने भी 2 विकेट झटके थे और बाकी गेंदबाजों ने खाते में एक-एक विकेट गए थे।
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆🎉
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
Meet the winners of the inaugural #U19T20WorldCup
INDIA 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/ljtScy6MXb
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड से अपनी हार का बदला ले लिया हैं। टीम ने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया हैं। वहीं इस मैच में एक बार फिर टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार विजेता पारी खेली थी। उन्होंने 100 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए नाबाद 31 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उनके ये पारी विस्फोटक नहीं थी लेकिन हालात के देखते हुए उन्होंने शानदार पारी खेली हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।