Cricket
IND vs NZ: Shubman Gill को देखकर मैदान में बैठे दर्शकों ने लगाए सारा-सारा… के नारे, देखें वीडियो

IND vs NZ: Shubman Gill को देखकर मैदान में बैठे दर्शकों ने लगाए सारा-सारा… के नारे, देखें वीडियो

IND vs NZ: Shubman Gill को देखकर मैदान में बैठे दर्शकों ने लगाए सारा-सारा… के नारे, देखें वीडियो
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ LIVE) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और […]

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ LIVE) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और इस मुकाबले में हार गई। वहीं भारत की इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) जब न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे तो फैन्स सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के नारे लगाने लगे। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल को देखकर स्टैंड में बैठे फैन्स जोर-जोर से सारा तेंदुलकर के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ा। वहीं इस मुकाबले के बाद गिल को प्लेयर ऑफ दी मैच भी चुना गया। गिल की इस पारी से खुश होकर सभी क्रिकेट फैन्स खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अब फैन्स के लिए यह कन्फ्यूजन बना हुआ है कि यह सारा कौन हैं? बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की बात हो रही है या फिर फैन्स सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की बात कर रहे हैं? यह कन्फ्यूजन इसलिए भी है, क्योंकि शुभमन गिल का नाम इन दोनों ही सारा के साथ अलग-अलग मौकों पर जोड़ा गया है। मगर गिल को सारा अली खान के साथ कई बार कैप्चर भी किया गया।

ऐसा रहा मुकाबला

बता दें कि, इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम न्यूजीलैंड की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। लेकिन एक समय ऐसा लग रहा था की न्यूजीलैंड जीत जाएगी क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल लगातार बड़े-बड़े शॉट खेलकर लक्ष्य के करीब पहुंच रहे थे। लेकिन अंतिम ओवर डालने आए शार्दुल ठाकुर ने ब्रेसवेल को आउट कर भारत को 12 रनों से जीत दर्ज करवा दी। वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मो शमी रहे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick