IND vs NZ: रवि शास्त्री ने इस बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया- लंबी रेस का खिलाड़ी: Check OUT
IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में अब तक शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा…

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में अब तक शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला है। यही वजह है की क्रिकट फैन्स अब उनकी लगातार तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि, गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद दूसरे वनडे (IND vs NZ ODI Series) मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। भले ही ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया हो लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill Records) 45 रन बनाकर नाबाद थे। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

बता दें कि, इससे पहले भी शुभमन गिल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है और न्यूजीलैंड दौरे पर भी वह लगातार फॉर्म में हैं। उनकी इस बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बयान दिया है। आइए जानें क्या बोले रवि शास्त्री।
IND vs NZ: रवि शास्त्री ने की इस बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया- लंबी रेस का खिलाड़ी: Check OUT
अमेजन प्राइम के एक वीडियो में शास्त्री ने कहा कि “उनका अपने गेम पर अच्छा नियंत्रण है। उनको खेलते देखना एक सुखद अनुभव है। उनकी बल्लेबाजी में कुछ बेहद खास है।” उन्होंने आगे कहा कि “वह एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं और लंबे वक्त तक टीम के लिए बने रहेंगे। उनका वर्क ऑफ एथिक्स कमाल का है और वह ट्रेनिंग में काफी मेहनत करते हैं। वह रन के लिए उनकी भूख इस खेल को लेकर उनका प्यार साफ नजर आता है।’
IND vs NZ: मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन केवल 3 रन बनाकर वापस लौट गए, लेकिन शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए बड़े शॉट खेले और टीम को 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन तक पहुंचा दिया। बारिश इतनी तेज थी कि मैच फिर से शुरू नहीं हो सका और इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।