Cricket
Ind vs NZ Live: Virat Kohli के रडार Babar Azam का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो उपलब्धि हासिल कर सकते हैं भारतीय कप्तान

Ind vs NZ Live: Virat Kohli के रडार Babar Azam का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो उपलब्धि हासिल कर सकते हैं भारतीय कप्तान

Ind vs NZ Live: Virat Kohli के रडार Babar Azam का रिकॉर्ड- India vs New Zealand, T20 World Cup 2021, T20 World Cup, Virat Kohli T20I Records
Ind vs NZ Live (India vs New Zealand)- Virat Kohli T20I Records: भारत और न्यू्जीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का 28वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दुबई के ग्राउंड पर दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश होगी। भारत और न्यूजीलैंड को अपने-अपने पहले […]

Ind vs NZ Live (India vs New Zealand)- Virat Kohli T20I Records: भारत और न्यू्जीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का 28वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दुबई के ग्राउंड पर दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश होगी। भारत और न्यूजीलैंड को अपने-अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरे मुकाबलों दोनों टीमों की नजर वापसी करने पर होगी। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजर कुछ रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर होगी। उनके निशाने पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का रिकॉर्ड भी होगा। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Ind vs NZ Live- Virat Kohli T20I Records: कोहली के पास न्यूजीलैंड के मैच में बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। दरअसल, कोहली टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन, बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी बराबरी कर ली। अब विराट फिर से इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर बाबर को पीछे छोड़ने उतरेंगे।

T20 World Cup 2021: टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
बाबर आजम-पाकिस्तान: 13 (26 पारी)
विराट कोहली-भारत: 13 (44 पारी)
केन विलियमसन-न्यूजीलैंड: 11 (50 पारी)
एरॉन फिंच-ऑस्ट्रेलिया: 11 (51 पारी)
इयॉन मोर्गन-इंग्लैंड: 9 (60 पारी)

Ind vs NZ Live- Virat Kohli T20I Records: विराट के पास सिर्फ बाबर आजम (Babar Azam) पीछे छोड़ने के अलावा एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगा। वे इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा चौके (Most Fours In T20I) लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें 6 चौके लगाने होंगे। विराट ने 91 मैच में 290 चौके जड़े हैं। इस मामले में उसने आगे आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। उन्होंने 92 मैच में 295 चौके जड़े हैं।

Ind vs NZ Live, Virat Kohli, Babar Azam, India vs New Zealand, T20 World Cup 2021, T20 World Cup, Virat Kohli T20I Records, Most Fours In T20I

ये भी पढ़ें; India vs New Zealand: मैदान के बाहर दोस्त, अंदर दुश्मन; Virat Kohli को तीन बार चैंपियन बनने से रोक चुके हैं Kane Williamson, इस बार कौन मारेगा बाजी?

Most Fours In T20I: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
पॉल स्टर्लिंग- आयरलैंड: 295 चौके (92 मैच)
विराट कोहली- भारत: 290 चौके (91 मैच)
मार्टिन गुप्टिल- न्यूजीलैंड: 259 चौके (103 मैच)
एरॉन फिंच- ऑस्ट्रेलिया: 253 चौके (78 मैच)
रोहित शर्मा- भारत: 252 चौके (112 मैच)

Ind vs NZ Live- Virat Kohli T20I Records: इस वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में विराट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करते हुए 49 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया था। कोहली उसी फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मैच में बरकरार रखना चाहेंगे।

Also Read: PAK beat AFG: ‘Boom Boom Asif Ali’, watch him hit 4 sixes in an over to hand Pakistan sensational victory, check out

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick