Cricket
IND vs NZ LIVE: टीम इंडिया के नए हेड कोच Rahul Dravid ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर दिया नया मंत्र, Rohit Sharma बोले- खिलाड़ी मशीन नहीं

IND vs NZ LIVE: टीम इंडिया के नए हेड कोच Rahul Dravid ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर दिया नया मंत्र, Rohit Sharma बोले- खिलाड़ी मशीन नहीं

IND vs NZ LIVE: रोहित और राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा- Rahul Dravid-Rohit Sharma Press Conference LIVE, India vs New Zealand
IND vs NZ LIVE – Rahul Dravid-Rohit Sharma Press Conference: भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उनकी टीम में वापसी जब होगी तो रोल नहीं बदलेगा। वे […]

IND vs NZ LIVE – Rahul Dravid-Rohit Sharma Press Conference: भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कहा कि उनकी टीम में वापसी जब होगी तो रोल नहीं बदलेगा। वे टीम को अहम खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर, आज कल वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर ज्यादा बात हो रही है तो इस पर नए कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारा ध्यान बड़े टूर्नामेंट पर है। इसके लिए बायो-बबल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट सबसे अहम है। हम इस पर काम करेंगे। वर्कलोड पर रोहित ने कहा कि सबको आराम दिया जाएगा। खिलाड़ी मशीन नहीं हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर (बुधवार) को जयपुर में खेला जाएगा।

IND vs NZ LIVE – Rahul Dravid-Rohit Sharma Press Conference:  प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु:

आपने खिलाड़ियों से किस तरह की बातचीत की?

राहुल द्रविड़ – मैंने खिलाड़ियों से बात की। वे वर्ल्ड कप के दौरान व्यस्त थे। मैं उस दौरान किसी को परेशान नहीं करना चाहता था। वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों से बात की। क्वारंटीन के दौरान ऑनलाइन बातचीत की। सपोर्ट स्टाफ में कई लोग पहले से यहां थे। उनसे भी बात हुई। मेरा काम खिलाड़ियों को देखना है।

आपका क्या वीजन है? किस फॉर्मेट को ज्यादा तवज्जों देंगे?

राहुल द्रविड़- आपको तीनों फॉर्मेट पर लगातार ध्यान होगा। किसी को छोड़ नहीं सकते हैं। मेरे लिए सबमें इम्प्रूव कराना मुख्य काम है।

युवाओं को तैयार करना कितना महत्वपूर्ण है?

रोहित शर्मा- सभी खिलाड़ियों को तैयार करना जरूरी है। यह सिर्फ बॉलिंग ऑलराउंडर को लेकर नहीं है। टीम के लिए क्या जरूरत है उस पर हमारा ध्यान है। किसी एक या दो पर फोकस होने की जगह पूरी टीम पर ध्यान है। जो खिलाड़ी घर पर या जो सैयद मुश्ताक अली में खेल रहे हैं उन पर भी ध्यान है।

मुंबई से टीम इंडिया किस तरह अलग है?
रोहित शर्मा- किसी भी फॉर्मेट में खिलाड़ियों को भरोसा देना सबसे जरूरी काम है। हमारा यही काम है। हर खिलाड़ियों को उनके मन के मुताबिक खेलने की आजादी होगी। यह सबसे छोटा फॉर्मेट है और इसमें हमेश दबाव होता है। खिलाड़ियों को उनके मन के मुताबिक क्रम देना हमारा काम है। वे अपनी भूमिक सही से निभाएंगे। इससे हम खुश होंगे।

IND vs NZ LIVE – Rahul Dravid-Rohit Sharma Press Conference:

न्यूजीलैंड टीम को लेकर क्या कहेंगे? केन विलियमसन की कमी कितनी खलेगी?
राहुल द्रविड़ – न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। लोग उन्हें अंडरडॉग कहते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह बदल गया है। जो टीम उनके खिलाफ खेलती है उन्हें पता है कि वे किस तरह तैयार होते हैं। न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत को हराया है।

Rohit Sharma- पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड शानदार प्रदर्शन किया है। ये टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। केन विलियमसन वास्तव में बेहतरीन प्लेयर हैं। उनकी कमी खलेगी। फिर भी न्यूजीलैंड की टीम शानदार है।

लिमिटेड फॉर्मेट में आपकी क्या योजना है? बायो-बबल के कारण वर्कलोड को लेकर क्या करेंगे?

रोहित शर्मा – हमारी योजना पहले से तैयार है। आगे भी इसे लेकर काम करेंगे। लिमिटेड ओवर में हमारी टीम शानदार है। भले ही हमने आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीते हैं, लेकिन हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। कुछ जगहों पर कमियां हैं, उसे लेकर हम काम कर रहे हैं। हम किसी और टीम को फॉलो नहीं करेंगे। हम अपनी योजना तैयार करेंगे। खिलाड़ी आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली में अलग-अलग रोल में खेलते हैं, लेकिन जब वे टीम इंडिया में आते हैं तो हमें उन्हें एक रोल देना होता है। हम वर्ल्ड कप के बाद फ्रेश प्लान के बाद उतरेंगे।

Rahul Dravid- हम किसी सेप्रेट टीम के बारे में नहीं सोच रहे हैं। कुछ खिलाड़ी सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलते हैं। बायो-बबल में खिलाड़ियों को फ्रेश रखना है। इसे लेकर उनसे बात होती रहती है। हर खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में सभी मैच नहीं खेल सकता है। इससे दूसरे खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों की स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा है।

टीम इंडिया के कोच और कप्तान से हर मैच जीतने की उम्मीद लगाई जाती है। आप इस पर क्या कहेंगे?

राहुल द्रविड़- आप हर मैच नहीं जीत सकते हैं, लेकिन तैयारी कर सकते हैं। बायो-बबल में खिलाड़ियों के लंबे करियर के बारे में हमें सोचना है। हमें बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करनी है। इसे बैलेंस करना हमारा काम है। हम दूर की नहीं सोच रहे हैं।

IND vs NZ LIVE – Rahul Dravid-Rohit Sharma Press Conference:

आपकी कोचिंग में क्या अलग रहेगा?

राहुल द्रविड़- कहीं पर भी आप कोचिंग करते हैं तो आप उसी तरह से कोचिंग नहीं कर सकते हैं। जो अंडर-19 में किया वो यहां नहीं हो सकता है। मुझे भी खिलाड़ियों के लिए यह सीखना है कि उन्हें क्या चाहिए।

वर्कलोड को लेकर क्या आपका प्लान है?

Rahul Dravid- वर्कलोड मैनेजमेंट एक जरूरी हिस्सा है। हम जितने मैच खेल रहे हैं उसके मुताबिक वर्कलोड मैनेज करना ही होगा। साल भर लगातार खेलते हैं तो ऐसा करना ही होगा। खिलाड़ियों की जो मेंटर और फिजिकल जरूरत होगी वह सबसे ऊपर होगी। सबको बड़े टूर्नामेंट को लेकर तैयार रखना है। केन विलियमस टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। सभी देश वर्कलोड मैनेजमेंट कर रहे हैं। यह सभी टीमों के सामने एक चैलेंज है।

Rohit Sharma- हम जितना मैच खेलते हैं उसे लेकर शरीर को तैयार करना है। खिलाड़ी मशीन नहीं हैं। हमने इस सीरीज में ऐसा किया है। टी20 और टेस्ट सीरीज में हमने ऐसा किया है।

विराट कोहली का रोल आने वाले समय में कैसा रहेगा?

विराट ने जो अब तक किया है वही रोल आगे भी उनका है। वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मैचों के आधार पर सबका रोल चेंज होगा। वो जब आएंगे तो टीम और ज्यादा मजबूत होगी।

इससे पहले सोमवार (16 नवंबर) को भारत के नए उपकप्तान केएल राहुल ने प्रेस को संबोधित किया था। राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि मुख्य कोच द्रविड़ अच्छे ‘टीम कल्चर’ पर फोकस के लिए जाने जाते हैं जबकि रोहित कुशल रणनीतिकार हैं। अगला विश्व कप 12 महीने ही दूर है और राहुल ने कहा कि टीम प्रबंधन जल्दी ही तय करेगा कि इस प्रारूप में क्या सर्वश्रेष्ठ हो सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ LIVE: Hardik Pandya को Team India से बाहर किए जाने पर बोले भारत के नए उप-कप्तान KL Rahul- उसे वापसी करने का तरीका मालूम है

IND vs NZ LIVE-India vs New Zealand: राहुल ने कहा था,‘‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि राहुल द्रविड़ को लंबे समय से जानता हूं। अपने करियर की शुरूआत से ही मैने उनकी सलाह पर अमल करके खेल को बेहतर समझा है और बल्लेबाजी की कला में खुद को निखारने की कोशिश की है । कर्नाटक में उन्होंने हम सभी की काफी मदद की है। एक कोच के तौर पर वह सभी युवा खिलाड़ियों के साथ रहे हैं।’’

केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ के बारे में क्या-क्या कहा था:

  • ‘मैंने भारत-ए के लिए कुछ मैच खेले हैं और यहां अभ्यास के लिए आने से पहले उनके साथ संक्षिप्त बातचीत की।’
  • ‘वह अच्छे टीम कल्चर के हिमायती रहे हैं और ऐसा माहौल बनाने पर फोकस रखते हैं कि बतौर क्रिकेटर और बतौर इंसान हम और बेहतर हो सकें।’
  • ‘वह अपने करियर के दौरान हमेशा टीम के लिये पहले सोचते थे और यही संस्कृति वह अपने साथ लेकर आएंगे जिसमें हर कोई निजी लक्ष्यों पर टीम के हितों को तरजीह देगा।’
  • ‘उनका मुख्य कोच के रूप में आना उनसे काफी कुछ सीखने का मौका है।’
  • ‘हम सभी को पता है कि वह कितना बड़ा नाम है और उन्होंने देश के लिये क्या कुछ किया है।’

IND vs NZ LIVE-India vs New Zealand: रोहित के बारे में राहुल ने कहा,‘‘हमने आईपीएल में उसे देखा है और उसके आंकड़े सब कुछ कहते हैं । उसे खेल की जबर्दस्त समझ है और वह कुशल रणनीतिकार है । यही वजह है कि कप्तान के तौर पर वह इतना कुछ हासिल कर सका। वह ड्रेसिंग रूम में ठहराव लेकर आएगा। अगले कुछ सप्ताह में यह जानना रोचक होगा कि टीम के लिए उसके क्या लक्ष्य हैं। टीम खेल में फैसले सामूहिक तौर पर लिए जाते हैं और नेतृत्व समूह का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि हर किसी को उसकी भूमिका का इल्म हो और वह टीम में सुरक्षित महसूस करे।’’

IND vs NZ LIVE-India vs New Zealand: भारतीय टीम टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर हो गई और राहुल ने कहा कि अब नए सिरे से रणनीति बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा,‘‘हम सभी को बैठकर मिलकर फैसला लेना होगा कि बेहतर प्रदर्शन के लिये क्या किया जा सकता है। अगले कुछ दिन में इस पर बात होगी।’’ हरफनमौला हार्दिक पंड्या को टीम में जगह नहीं मिली है और राहुल ने कहा कि उसे पता है कि वापसी के लिये उसे क्या करना है। उन्होंने कहा,‘‘हार्दिक और मैं अच्छे दोस्त हैं और हमने इस पर बात की है। वह काफी चतुर है और उसे पता है कि उसे कड़ी मेहनत करके वापसी करनी है।’’

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick