Cricket
IND vs NZ: दूसरे टी20 मैच के दौरान Rohit Sharma फैन की इस हरकत से रह गए हैरान, सुरक्षा घेरा और बायो-बबल तोड़ते हुए कप्तान से मिला

IND vs NZ: दूसरे टी20 मैच के दौरान Rohit Sharma फैन की इस हरकत से रह गए हैरान, सुरक्षा घेरा और बायो-बबल तोड़ते हुए कप्तान से मिला

IND vs NZ Live: New Zealand की पारी के दौरान मैदान में घुसा Rohit Sharma का फैन, Rohit Sharma fan, fan entered the field
Rohit Sharma fan-fan entered the field-New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला गया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान […]

Rohit Sharma fan-fan entered the field-New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला गया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक फैन मैदान में घुसा आया। वह फैन हिटमैन के पैर छूना चाहता था। रोहित फैन को स्टेडियम में देखकर भौचक्के रह गए। वह सुरक्षा घेरा और बायो-बबल तोड़ते हुए रोहित के पास पहुंच गया।  खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Live: छक्का लगाने के चक्कर में टूटा Jimmy Neesham का बैट, Bhuvneshwar Kumar ने अगली ही गेंद पर भेजा पवेलियन, Watch Video

मैदान में घुसा फैन
IND vs NZ Live: रांची के मैदान में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक फैन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए मैदान में घुस गया। यह फैन रोहित से मिलना चाहता था। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर कर दिया। रोहित (Rohit Sharma) के इस फैन के मैदान में घुसने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हिटमैन के फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। सबसे पहले देखिए वह वीडियो।

ये भी पढ़ें: Rahul Dravid ने फिर से शुरू की पुरानी प्रथा, पूर्व खिलाड़ी Ajit Agarkar ने Harshal Patel को सौंपी डेब्यू कैप; अनिल कुंबले ने की थी शुरुआत

मुकाबले का हाल
Rohit Sharma fan-fan entered the field-New Zealand: पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल ने 15 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। वहीं डेरेल मिचेले ने 31, मार्क चैपमैन ने 21, फिलिप्स ने 34, साइफर्ट ने 13 रन बनाए। भारत की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटके। उन्होंने अपने 4 ओवर में 25 रन खर्च किए। वहीं अश्विन, अक्षर, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटका।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick