IND vs NZ LIVE: Rohit Sharma की धमाकेदार पारी, वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंचे
IND vs NZ LIVE: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज होलकर क्रिकेट…

IND vs NZ LIVE: भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd ODI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार हुई। वहीं भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का रिकॉर्डदार शतक जड़कर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की बराबरी कर ली है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों ने सामने वाली टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुबमन गिल दोनों ने शतक जड़ा। वहीं रोहित ने अपनी इस पारी में 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से 101 रन बनाए तो गिल ने 78 गेंदों पर सामना करते हुए 112 रन बना डाले। जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।
रोहित शर्मा ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी
गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम वनडे क्रिकेट में 30 शतक दर्ज है। अब रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। बता दें कि वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ने से पहले रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 29 शतक थे लेकिन अब उनके 30 शतक हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब रिकी पोंटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬! 🔥
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
Talk about leading from the front! 🙌🏻
A magnificent century from #TeamIndia captain @ImRo45 💯
Follow the match ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/iR3IJH3TdB
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
1) सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
2) विराट कोहली- 46 शतक
3) रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग- 30-30 शतक
4) सनथ जयसूर्या- 28 शतक
5) हाशिम आमला- 27 शतक
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।