Cricket
IND vs NZ Live: रोहित शर्मा- केएल राहुल की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में लगातार पांच 50+ पार्टनरशिप करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी

IND vs NZ Live: रोहित शर्मा- केएल राहुल की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में लगातार पांच 50+ पार्टनरशिप करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी

IND vs NZ Live: दूसरे टी20 में Rohit Sharma- KL Rahul की जोड़ी ने बनाए ये रिकॉर्ड, Rohit Sharma record, KL Rahul record
Rohit Sharma record-KL Rahul record: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में […]

Rohit Sharma record-KL Rahul record: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप की। केएल राहुल 49 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

पढ़ें आज के मुकाबले के सारे रिकॉर्ड

IND vs NZ Live-Rohit Sharma record-KL Rahul record: आज के मुकाबले में राहुल और रोहित के बीच 100+ रन की साझेदारी हुई। इस मुकाबले में राहुल और रोहित की जोड़ी ने दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड बनाया है। तो इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं रिकॉर्ड के बारे में।

लगातार पांच 50+ पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में राहुल और रोहित के बीच 50 प्लस रनों की पार्टनरशिप होती ही एक रिकॉर्ड बन गया। टी20 इंटरनेशनल में लगातार पांच 50+ पार्टनरशिप करने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बन गई। राहुल और रोहित ने टी20 विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ 140, स्कॉटलैंड के खिलाफ 70, नामीबिया के खिलाफ 86 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रन की पार्टनरशिप की थी। आज के मुकाबले में दोनों के बीच 117 रन की साझेदार हुई।

बसे ज्यादा शतकीय साझेदारी
आज के ही मुकाबले में रोहित और राहुल की जोड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दोनों के बीच टी20 में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी हुई हैं। इस मामले में इस जोड़ी ने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बराबरी की है। बाबर और रिजवान के बीच टी20 में 5 शतकीय साझेदारी हुई हैं।

  • केएल राहुल- रोहित शर्मा- 5
  • बाबर आजम- मोहम्मद रिजवान- 5
  • मार्टिन गुप्टिल- केन विलियम्सन- 4
  • शिखर धवन-रोहित शर्मा- 4

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मैदान में घुसा रोहित शर्मा का फैन, ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन, Watch Video

रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक अनूठा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल में शतकीय साझेदारी में सबसे बार शामिल रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 13 बार शतकीय साझेदारी में शामिल रहें हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम है पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मार्टिन गुप्टिल का जो 12 बार शतकीय साझेदारी में शामिल रहे हैं। वहीं तीसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के ओपर डेविड वॉर्नर जो 11 बार शतकीय साझेदारी में शामिल रहे हैं।

  • रोहित शर्मा- 13 बार
  • बाबर आजम/ मार्टिन गुप्टिल- 12 बार
  • डेविड वॉर्नर- 11 बार

रोहित ने जड़ा 25वां अर्धशतक
आज के मुकाबले में रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 55 रन बनाए। रोहित ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और एक चौका जड़ा। इसके साथ ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 25 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 29 अर्धशतक लगाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक फिफ्टी

  • विराट कोहली- 29
  • रोहित शर्मा- 25
  • बाबर आजम- 24
  • डेविड वॉनर- 21

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick