Cricket
IND vs NZ LIVE: ईशान किशन को मैच रेफरी ने दी चेतावनी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान- Check OUT

IND vs NZ LIVE: ईशान किशन को मैच रेफरी ने दी चेतावनी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान- Check OUT

IND vs NZ LIVE: ईशान किशन को मैच रेफरी ने दी चेतावनी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान- Check OUT
IND vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में टीम इंडिया (IND vs NZ) के विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Match Referee Javagal Srinath)से फटकार पड़ी है। क्योंकि इस मुकाबले में ईशान किशन से विकेट के पीछे होशियारी दिखाने के चक्कर में एक बड़ी चूक कर दी थी जिसका […]

IND vs NZ LIVE: न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में टीम इंडिया (IND vs NZ) के विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Match Referee Javagal Srinath)से फटकार पड़ी है। क्योंकि इस मुकाबले में ईशान किशन से विकेट के पीछे होशियारी दिखाने के चक्कर में एक बड़ी चूक कर दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (India vs NewZealand) होने लगा था। अब ईशान की इस हरकत के लिए अंपायर ने चेतावनी दी है। आइए जानें क्या है पूरा मामला। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

दरअसल 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने अपनी गेंद से टॉम लाथम को बिट कर दिया और वो गेंद पीछे चली गई और किशन ने ग्लव्स में गेंद न होने के बावजूद भी आउट की अपील देदी दी। बता दें कि किशन ने जब यह अपील की तो उनके हाथों में गेंद नहीं थी उन्होंने अपने ग्लव्स से विकेट को छुआ था। अब किशन की इस गन्दी हरकत के लिए अंपायर ने चेतावनी दी है और आगे ऐसा न करने को कहा है।

क्या इशान किशन ने धोखा दिया? क्या कहती है आईसीसी की आचार संहिता?

ICC की आचार संहिता स्पष्ट है कि यह एक स्तर 3 का अपराध है जो रिपोर्ट का दावा करता है। किशन पर लेवल 3 के अपराध का आरोप लगाया जाना चाहिए था क्योंकि उसने अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया था। इस शुल्क के कारण चार से 12 वनडे या टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों मैचों का निलंबन होता है। वहीं ICC की आचार संहिता में, अनुच्छेद 2.15 ‘एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान एक अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास’ में “अंपायर को धोखा देने का जानबूझकर प्रयास” शामिल है।

बता दें कि संहिता यह भी कहती है, “उल्लंघन की गंभीरता का आकलन करते समय, इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि क्या आचरण संबंधित खिलाड़ी की ओर से जानबूझकर, लापरवाह और/या लापरवाही से किया गया था।”

IND vs NZ LIVE: श्रीनाथ ने ईशान किशन को सजा क्यों नहीं दी?

रिपोर्ट कहती है कि श्रीनाथ ने कोई कार्रवाई नहीं की – शायद इसलिए कि न तो अंपायर अनिल चौधरी और न ही नितिन मेनन ने किशन को इस घटना की आधिकारिक सूचना दी। वहीं श्रीनाथ ने किशन के साथ-साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से अलग-अलग बात की। बता दें की इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी वहीं इस सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick