Cricket
IND vs NZ Live: पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

IND vs NZ Live: पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

IND vs NZ Live: पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, Team India में जगह बचानी मुश्किल, IND vs NZ 1st Test
IND vs NZ Live-Team India-IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs NZ 1st Test) गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोहली की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट के लिए भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कुछ खास प्रदर्शन […]

IND vs NZ Live-Team India-IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs NZ 1st Test) गुरुवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोहली की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट के लिए भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह 63 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार भी फेल रहे। उन्होंने 88 गेंदों पर 26 रन बनाए। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

टीम में जगह बचाना मुश्किल
IND vs NZ 1st Test-Ajinkya Rahane: रहाणे और पुजारा के घरेलू मैदान पर इस तरह के प्रदर्शन से उन पर सवाल उठ रहे हैं। अगर वह जल्द ही अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह बचाना मुश्किल पड़ जाएगा। वहीं अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में आकर अर्धशतक जड़ दिया है। अय्यर को टीम में बैकअप के रूप में शामिल किया गया था। लेकिन उन्होंने पहले ही मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे
IND vs NZ Live-Team India-IND vs NZ: 2020 में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनके बेहतरीन शतक के बाद से ही रहाणे का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। तब से उनके औसत में लगातार कमी आ रही है, साथ ही उनका आत्मविश्वास भी कम हुआ है। गुरुवार को कानपुर टेस्ट के पहले दिन उन्होंने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की। अपनी इस पारी में कीवी स्पिनरों के खिलाफ उन्होंने 6 चौके भी लगाए। लेकिन काइल जैमीसन की एक गेंद ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।

अच्छा प्रदर्शन करने में रहे नाकाम
IND vs NZ Live-Team India-IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। विराट कोहली जहां दूसरे टेस्ट से टीम से जुड़ेंगे। वहीं रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लेकिन पहले टेस्ट के पहले ही दिन दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ LIVE: Ravi Shastri युग के नियम को Rahul Dravid ने बदला, युवाओं के लिए डेब्यू को बनाया यादगार; जानिए पूरा मामला

राहणे की फॉर्म चिंता का विषय
IND vs NZ 1st Test-Ajinkya Rahane: अपने पिछले शतक के बाद से अजिंक्य रहाणे ने 12 मैचों में 20.35 का औसत से रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ दो अर्धशतक हैं। उन्होंने आखिरी अर्धशतक इंग्लैंड के लॉर्ड्स में लगाया था। लेकिन वह पूरी सीरीज में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। रहाणे की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। कुछ ही दिनों बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है। ऐसे में रहाणे के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका है।

  • 2020-21 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर रहाणे खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
  • उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 18.66  की औसत से सिर्फ 112 रन बनाए थे।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी रहाणे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे।
  • अजिंक्य रहाणे ने दो पारियों में केवल 49 और 15 रन बनाए थे।
  • जुलाई-सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज में भी रहाणे का प्रदर्शन खराब रहा था।
  • उन्होंने 4 मैचों में 15.57 . की औसत से सिर्फ 109 रन बनाए थे।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
IND vs NZ 1st Test-Ajinkya Rahane: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। पहले मैच में अय्यर ने डेब्यू कर शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में इन खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से रहाणे की जगह खतरे में पड़ सकती है। अगर रहाणे जल्द ही फॉर्म में वापस नहीं आते हैं तो उन्हें टेस्ट टीम से बाहर भी किया जा सकता है। उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick