Cricket
IND vs NZ LIVE: आज फिर होगा हार्दिक पंड्या का फिटनेस टेस्ट, खेलने पर लिया जाएगा फैसला; Follow LIVE Updates

IND vs NZ LIVE: आज फिर होगा हार्दिक पंड्या का फिटनेस टेस्ट, खेलने पर लिया जाएगा फैसला; Follow LIVE Updates

IND vs NZ LIVE: हार्दिक पंड्या की मुश्किलें बढ़ी, टीम मैंनेजमेंट ने शुक्रवार को फिर से फिटनेस टेस्ट देने के लिए कहा; Follow LIVE Updates
Hardik Pandya’s Fitness Test, IND vs NZ Live, India vs New Zealand live: भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि हार्दिक पंड्या का एक और फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। शुक्रवार को ये टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में […]

Hardik Pandya’s Fitness Test, IND vs NZ Live, India vs New Zealand live: भारतीय टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि हार्दिक पंड्या का एक और फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। शुक्रवार को ये टेस्ट किया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए या नहीं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Hardik Pandya’s Fitness Test, IND vs NZ Live, India vs New Zealand live: क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पंड्या से दोबारा फिटनेस पास करने के लिए कहा जाएगा। उनसे शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में 3-4 ओवर डालने के लिए कहा जा सकता है। इस अभ्यास सत्र के दौरान टीम प्रबंधन पंड्या पर बहुत बारीकी से नजर रखेगा और जांच करेगा कि क्या उनकी समस्या अभी भी बरकरार है।

Indian Playing XI vs New Zealand, Hardik Pandya Fitness Update: पंड्या को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए इस सेशन में उनका प्रदर्शन काफी कुछ निर्भर करेगा। क्योंकि विराट कोहली की भारतीय टीम ने गुरुवार को आराम करने का फैसला किया है।

Indian Playing XI vs New, IND vs NZ LIVE – Hardik Pandya’s Fitness Test: इससे पहले बुधवार को हुए प्रैक्टिस सेशन में पंड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी। पंड्या ने पीठ में अकड़न के कारण गेंदबाजी करना बंद किया था, तब से भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर काले बादल छाए हैं, लेकिन बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान लगभग 15 मिनट तक शॉर्ट स्पैल फेंकने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने थोड़ा राहत की सांस ली होगी।

ये भी पढ़ें- India vs New Zealand: Hardik Pandya को देखकर क्यों रुक गईं Ravi Shastri, Virat Kohli और MS Dhoni की सांसें? जानिए पूरा मामला

इससे पहले बुधवार को भारतीय टीम के नेट्स पर क्या हुआ?

  • हार्दिक ने कम से के लिए करीब 15 मिनट तक गेंदबाजी की।
  • इसके बाद उन्होंने स्ट्रेंग्थ और कंडीशनिंग कोच निक वेब और सोहम देसाई की चौकस निगाहों में लंबी दौड़ लगाई।
  • फिटनेस अभ्यास लगभग 20-25 मिनट तक चला।
  • इसके बाद हार्दिक ने बल्लेबाजी के लिए कमर कस ली और अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारने के लिए नेट्स में चले गए।
  • नेट्स पर हार्दिक को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टिप्स देते नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

IPL 2022-MI retention: IPL official claims Hardik Pandya will not be…

Indian Playing XI vs New, India vs New Zealand- Hardik Pandya fitness: अगर हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम में चुना जाता है तो भारत को जरूरी छठे गेंदबाज का विकल्प मिल जाएगा। भारत को सुपर-12 के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीतना जरूरी है। हार्दिक ने अंतिम बार जुलाई में श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी की थी और मुंबई इंडियंस के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एक भी ओवर नहीं डाला था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

 

Editors pick