Cricket
IND vs NZ live in WTC Final Day 4: विराट कोहली और भारतीय टीम के सामने चौथे दिन होंगी ये 5 बड़ी चुनौतियां, follow LIVE Updates

IND vs NZ live in WTC Final Day 4: विराट कोहली और भारतीय टीम के सामने चौथे दिन होंगी ये 5 बड़ी चुनौतियां, follow LIVE Updates

IND vs NZ live in WTC Final Day 4: विराट कोहली और भारतीय टीम के सामने चौथे दिन होंगी ये 5 बड़ी चुनौतियां, follow LIVE Updates
IND vs NZ live in WTC Final Day 4: विराट कोहली और भारतीय टीम के सामने चौथे दिन होंगी ये 5 बड़ी चुनौतियां, follow LIVE Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में साउथेम्प्टन में खराब मौसम फिर से खेल का मजा बिगाड़ सकता है, वहीं विराट कोहली की […]

IND vs NZ live in WTC Final Day 4: विराट कोहली और भारतीय टीम के सामने चौथे दिन होंगी ये 5 बड़ी चुनौतियां, follow LIVE Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में साउथेम्प्टन में खराब मौसम फिर से खेल का मजा बिगाड़ सकता है, वहीं विराट कोहली की टीम इंडिया को कीवी टीम को मैच पर पकड़ बनाने से दूर रखने के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

IND vs NZ live, WTC Final : कोहली और अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, काइल जैमीसन ने पांच विकेट लेकर भारत को 217 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद डेवोन कॉनवे के अर्धशतक की मदद से खराब रोशनी रोशनी के कारण तीसरे दिन जल्दी स्टंप होने तक न्यूजीलैंड की टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है लेकिन अभी भी इस टेस्ट मैच में तीन दिन और बचे हुए हैं जिसमें भारतीय टीम के पास वापसी करने का शानदार मौका होगा. तीसरे दिन स्टंप पर केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर थे.

IND vs NZ live in WTC Final Day 4: यूके मेट ऑफिस के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार चौथे दिन का खेल या तो बारिश के कारण या तो धुल जाएगा या बहुत कम समय के लिए खेल हो पाएगा लेकिन अगर मौसम साफ हो जाता है, तो विराट कोहली को परिस्थितियों का फायदा उठाना होगा और न्यूजीलैंड को जल्द से जल्द आउट करने के लिए इन पांच चुनौतियों का सामना करना होगा. इनसाइडस्पोर्ट 5 चीजों पर प्रकाश डालेगा जो विराट कोहली की टीम इंडिया को हार से बचने के लिए करनी चाहिए.

1) केन विलियमसन: (Kane Williamson) जनवरी 2020 से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का औसत 84 है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में वह 37 गेंद खेलकर 12 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि एक नया दिन एक बदलाव ला सकता है, केन विलियमसन को गेंदबाजों को शांत करने और थका देने में लंबा समय लेने के लिए जाना जाता है. इसलिए विराट कोहली की पहली प्राथमिकता चौथे दिन केन विलियमसन का विकेट जल्द से जल्द हासिल करना होगा. अगर वह लंबे समय तक टिके रहते हैं तो न्यूजीलैंड अच्छी बढ़त ले सकता है और भारत को बैकफुट पर ला सकता है. वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों ने विलियमसन को तीसरे दिन थोड़ा परेशान किया था ऐसे में ये कोहली के लिए अच्छी खबर है.

2) रॉस टेलर/ हेनरी निकोल्स/ बीजे वाटलिंग: भारत की तरह न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भी गहरी है. रॉस टेलर अभी भी क्रीज पर हैं, उनके बाद हेनरी निकोल्स और बीजे वाटलिंग का आना बाकी है. वह मजबूत मध्य क्रम भारत के लिए खतरा पैदा कर सकता है. बादल छाए रहने और हाथ में नई गेंद के साथ, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को परिस्थितियों से सर्वश्रेष्ठ निकालना होगा और मध्य-क्रम को चकनाचूर करने के लिए जल्दी विकेट हासिल करने होंगे, नहीं तो भारत खतरे में पड़ सकता है.

3) जसप्रीत बुमराह का फॉर्म : भारत के सबसे पसंदीदा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी फॉर्म वापस लानी होगी. तीसरे दिन वह पिच से फायदा उठाने में नाकाम रहने के कारण ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. उन्होंने अपने 11 ओवरों में बिना विकेट के 34 रन दिए और ये उनकी गेंदबाजी को शोभा नहीं देता. विराट कोहली अक्सर अपनी गेंदबाजी से निराश दिखते थे और उन्हें चौथे दिन अपनी तेज गेंदबाज से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- WTC Final LIVE: WATCH- विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 10 साल, ICC ने इस शानदार वीडियो के जरिए बांधे तारीफों के पुल

 

5) भारत के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करना होगा: न्यूजीलैंड को ऑल आउट करके अभी भारतीय गेंदबाज को अपना काम पूरा करना है लेकिन भारत के बल्लेबाजों को अपनी गलती सुधारनी होगी. फिलहाल इंग्लैंड में विराट कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज का औसत 30 से ज्यादा का नहीं है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा की अच्छी शुरुआत के बावजूद भारत इसका फायदा नहीं उठा सका और 217 रन पर सिमट गया. उन्हें बड़े रन बनाने की जरूरत है. अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को भारत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए कम से कम 50 रन का आंकड़ा पार करने की जरूरत है.

Editors pick