IND vs NZ 2nd T20: दूसरे टी20 के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, कल इकाना स्टेडियम में मुकाबला: Follow Live Updates
IND vs NZ 2nd T20: रविवार यानी 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला होगा।…

IND vs NZ 2nd T20: रविवार यानी 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला होगा। जो कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए हार्दिका पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) लखनऊ पहुंच गई है। वहीं पहले टी20 मुकाबले में भारत को मेहमान टीम से हार का सामना करना पड़ा। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।

वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी शनिवार को रांची से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस कड़ी में पहले पृथ्वी शॉ और फिर ईशान किशन ने तस्वीरें शेयर कीं। जिनसे पता चलता है कि भारतीय टीम जल्द ही लखनऊ पहुंचेगी।
दरअसल, पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (IND vs NZ 1st T20) की शुरुआत बेहद खबर हुई और टीम अंतिम में यह मैच 21 रनों से हार गई। साथ ही अब टीम इंडिया की स्थिति करो या मरो की है, जिस कारण कप्तान हार्दिक पांड्या एंड टीम को दूसरे मुकाबले को जीतना ही होगा जिससे वो सीरीज में बराबरी कर सके।
IND vs NZ 2nd T20: इकान स्टेडियम में भारत के आंकड़े
वहीं लखनऊ के इकान स्टेडियम में आंकड़ों की बात की जाए तो, यहां अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं जिसमें से दो भारतीय टीम ने खेले हैं और 3 अफगानिस्तान ने खेले हैं। टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर अपना पहला टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर टीम इंडिया की भिड़ंत हुई थी। बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक इकाना मैदान पर दो टी20 मैच खेले है और दोनों में ही जीत हासिल की हैं।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।