Cricket
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से हैरान हैं ग्लेन फिलिप्स, बोले- मैं सपने में भी उनकी तरह शॉट नहीं जड़ सकता

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से हैरान हैं ग्लेन फिलिप्स, बोले- मैं सपने में भी उनकी तरह शॉट नहीं जड़ सकता

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से हैरान हैं ग्लेन फिलिप्स, बोले- मैं सपने में भी उनकी तरह शॉट नहीं जड़ सकता
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने शनिवार को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा, वह सपने में भी सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav Records) की तरह शॉट नहीं जड़ सकते। बता दें कि सूर्यकुमार मौजूदा समय में टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है। […]

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने शनिवार को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा, वह सपने में भी सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav Records) की तरह शॉट नहीं जड़ सकते। बता दें कि सूर्यकुमार मौजूदा समय में टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है। अब भारतीय टीम का सामना दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड (IND vs NZ LIVE) से ‘बे ओवल’ में होगा और इसी मैदान पर फिलिप्स ने इसी मैदान पर 46 गेंद में शतक जड़ा है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से हैरान हैं ग्लेन फिलिप्स, बोले- मैं सपने में भी उनकी तरह शॉट नहीं जड़ सकता

फिलिप्स ने ‘स्टफ.को.एनजेड’ से कहा, ‘‘वह (सूर्यकुमार यादव) बिल्कुल अविश्वसनीय है। वह जो चीजें करता है, मैं उसे करने का सपना भी नहीं देख सकता हूं। मुझे सूर्य के जैसे प्रयास करना अच्छा लगेगा लेकिन मेरा खेल उनसे बहुत अलग है। कलाई की ताकत से छक्का लगाने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। उस जैसी प्रतिभा को आप शायद ही किसी और में देखें।’’ फिलिप्स ने कहा कि उनकी और सूर्यकुमार के खेलने के तरीके से विरोधी गेंदबाजों को विकेट लेने का भी मौका अधिक देते हैं।

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से हैरान हैं ग्लेन फिलिप्स, बोले- मैं सपने में भी उनकी तरह शॉट नहीं जड़ सकता

गौरतलब है कि, सूर्यकुमार यादव ने इस साल 43 की औसत और 186 के बेहतरीन स्ट्राइक-रेट के साथ 1040 रन जड़े हैं। वह इस साल इस प्रारूप के दुनिया के शीर्ष रन स्कोरर हैं। फिलिप्स आईसीसी बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने इस दौरान 158 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाये है।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick