Cricket
IND vs NZ Commentators List: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री, ऐसा है हिंदी टीम का कमेंट्री पैनल-Check OUT

IND vs NZ Commentators List: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री, ऐसा है हिंदी टीम का कमेंट्री पैनल-Check OUT

IND vs NZ Commentators List: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री, ऐसा है हिंदी टीम का कमेंट्री पैनल-Check OUT
IND vs NZ Commentators List: टी20 वर्ल्ड कप के अपने-अपने मुकाबले हार कार अब भारत और न्यूजीलैंड (India Tour of New Zealand) दिव्पक्षीय सीरीज में आमने-सामने होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 (IND vs NZ T20) इंटरनेशनल और इतने ही वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है। इसकी शुरुआत 18 नवंबर से होगी, […]

IND vs NZ Commentators List: टी20 वर्ल्ड कप के अपने-अपने मुकाबले हार कार अब भारत और न्यूजीलैंड (India Tour of New Zealand) दिव्पक्षीय सीरीज में आमने-सामने होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 (IND vs NZ T20) इंटरनेशनल और इतने ही वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है। इसकी शुरुआत 18 नवंबर से होगी, जब तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी सीरीज के लिए हिंदी और अंग्रेजी के कमेंट्री पैनल (IND vs NZ 2022 Commentary Panel) का ऐलान हो गया है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग आपको अमेज़न प्राइम एप पर देखने को मिलेगी। ऐसे में कमेंट्री पैनल भी नया होगा, जिसमें जहीर खान और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। इसके अलावा आशीष नेहरा, अजय जडेजा और मोहम्मद कैफ जैसे सितारों की आवाज आपको सुनने को मिलेगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में अंग्रेजी भाषा में रवि शास्त्री,हर्षा भोगले, अंजुम चोपड़ा, साइमन डॉल और मुरली कार्तिक कमेंट्री करते सुनाई देंगे। वहीं, अगर हिंदी की बात करें तो वनडे और टी20 सीरीज में आशीष नेहरा, अजीत अगरकर, मोहम्मद कैफ, अजय जडेजा और जहीर खान कमेंट्री करते नजर आएंगे।

IND vs NZ Commentators List- 

  • अंग्रेजी – रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, अंजुम चोपड़ा, साइमन डोल और मुरली कार्तिक, गौरव कपूर – (प्रस्तुतकर्ता)
  • हिंदी – जहीर खान, आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ और अजीत अगरकर
  • तमिल – डब्ल्यूवी रमन, हेमंग बदानी और एल शिवरामकृष्णन, एस श्रीराम
  • कन्नड़ – गुंडप्पा विश्वनाथ, वेद कृष्णमूर्ति, शंकर प्रकाश, वेंकटेश प्रसाद, के जेशवंत
  • तेलुगु – वेंकटपति राजू, सुनीता आनंद, सुधीर मालववेदी, विजय मालवेदी

IND vs NZ Schedule-

शुक्रवार, 18 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय): पहला टी20; स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
रविवार, 20 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय): दूसरा टी20; बे ओवल, माउंट माउंगानुइक
मंगलवार, 22 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय): तीसरा टी20; मैकलीन पार्क, नेपियर
शुक्रवार, 25 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय): पहला वनडे; ईडन पार्क, ऑकलैंड
रविवार, 27 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय): दूसरा वनडे; सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
बुधवार, 30 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय): तीसरा वनडे; हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick