Cricket
IND vs NZ: राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने दिखाई दरियादिली, वानखेड़े क्यूरेटर को डोनेट किए 35,000 रुपये

IND vs NZ: राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने दिखाई दरियादिली, वानखेड़े क्यूरेटर को डोनेट किए 35,000 रुपये

IND vs NZ: Indian cricket team ने Wankhede curator को डोनेट किए 35,000 रुपये, IND vs NZ 2nd Test, Rahul Dravid
IND vs NZ 2nd Test-Indian cricket team-Rahul Dravid: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उसने मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम को रिकॉर्ड 372 रन से हराया। भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में मैच के चौथे दिन सोमवार (6 […]

IND vs NZ 2nd Test-Indian cricket team-Rahul Dravid: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। उसने मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम को रिकॉर्ड 372 रन से हराया। भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में मैच के चौथे दिन सोमवार (6 दिसंबर) को न्यूजीलैंड की टीम को दूसरी पारी में 167 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की ये टेस्ट मैच में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्यूरेटर (Wankhede curator) को 35,000 रुपये डोनेट किए। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

नेचर के अनुरूप रही वानखेड़े की पिच
IND vs NZ-Wankhede curator: वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला चौथे दिन ही खत्म हो गया। मुंबई में जहां पहले टेस्ट मैच तीन दिन तक नहीं चल पाते थे वहीं इस बार टेस्ट मुकाबला चौथे दिन तक पहुंचा। हालांकि यह मुकाबला आखिरी दिन तक नहीं जा सका। मैच के दौरान वानखेड़े की पिच अपने नेचर के अनुरूप ही रही। मुंबई की पिच पर पर्याप्त टर्न और उछाल देखने को मिला।

कानपुर में कोच ने दिखाई थी दरियादिली
IND vs NZ 2nd Test-Indian cricket team-Rahul Dravid: इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। कानपुर टेस्ट के बाद भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वहां के पिच क्यूरेटर को 35000 रुपए डोनेट किए थे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने खेल के बाद प्रेस बॉक्स में इस बात का खुलासा किया था। यूपीसीए ने बताया था कि “हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं, राहुल द्रविड़ ने हमारे ग्राउंड्समैन को व्यक्तिगत रूप से 35 हजार रुपए का भुगतान किया है।”

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Record: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और सुनहरा रिकॉर्ड, तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले पहले भारतीय बने; अश्विन ने कुंबले को छोड़ा पीछे

मुकाबले का हाल
IND vs NZ-Wankhede curator: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 62 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने दूसरी पारी 276/7 पर घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का पहाड़ जैसे लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 167 रन ही बना सकी और फरवरी 2020 के बाद पहली बार टेस्ट मैच में हार गई।

कानपुर टेस्ट रहा था ड्रा
IND vs NZ 2nd Test-Indian cricket team-Rahul Dravid: न्यूजीलैंड की टीम फरवरी 2020 से पहली बार कोई टेस्ट मैच हारी है। इस दौरान उसने 11 मुकाबलों में 8 जीते हैं और दो ड्रॉ रहे। उसकी ये पहली हार है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार 3 जनवरी 2020 को 279 रन से हारा था। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को दो टेस्ट, वेस्टइंडीज को दो टेस्ट, पाकिस्तान को दो टेस्ट में हराया। इंग्लैंड से एक टेस्ट जीता और एक ड्रॉ कराया। भारत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता और फिर कानपुर टेस्ट को ड्रॉ कराया था।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick