Cricket
IND vs NZ 3rd T20: नेपियर के मैदान पर क्रिकेट के अलावा खेले जाते हैं रग्बी के मैच, जानिए मैक्लीन पार्क से जुड़े 5 रोचक तथ्य-Check OUT

IND vs NZ 3rd T20: नेपियर के मैदान पर क्रिकेट के अलावा खेले जाते हैं रग्बी के मैच, जानिए मैक्लीन पार्क से जुड़े 5 रोचक तथ्य-Check OUT

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live) के बीच आज निर्णायक मैच खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 12 बजे से मैक्लीन पार्क नेपियर (McLean Park Napier) में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत जहां सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा वहीं न्यूजीलैंड सीरीज बचाने […]

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Live) के बीच आज निर्णायक मैच खेला जाना है। ये मुकाबला दोपहर 12 बजे से मैक्लीन पार्क नेपियर (McLean Park Napier) में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत जहां सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा वहीं न्यूजीलैंड सीरीज बचाने के लिए ये मुकाबला खेलेगा। नेपियर के जिस मैदान पर यह मैच खेला जाएगा वह न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा मैदान है। आइये आपको बताते हैं इस मैदान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य। IND vs NZ से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

क्रिकेट के अलावा खेली जाती है रग्बी

न्यूजीलैंड में रग्बी बहुत लोकप्रिय है और क्रिकेट के अलावा वहां लोग रग्बी खेलना और देखना बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में नेपियर के मैक्लीन पार्क में क्रिकेट के अलावा रग्बी के मैच भी आयोजित किए जाते हैं। 25 जुलाई 2015 को, स्टेडियम ने मेलबर्न स्टॉर्म और सेंट जॉर्ज-इलवारा ड्रेगन के बीच NRL मैच की मेजबानी की थी।

दान में मिली थी स्टेडियम की जमीन

शुरुआत में, मैदान का नाम सर डगलस मैकलीन के नाम पर सर डोनाल्ड मैकलीन पार्क रखा गया था, जो न्यूजीलैंड के हॉके बे क्षेत्र में सबसे बड़े जमींदारों में से एक थे। उन्होंने इस मैदान को बनाने के लिए दस एकड़ जमीन दान में दी।

पहला टी20 कब खेला गया?

इस मैदान पर 3 जनवरी 2017 को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच खेला गया। इस मैच की मेजबानी करके, स्टेडियम ने टी20 आयोजन की मेजबानी के लिए न्यूजीलैंड में मैदानों की सूची में छठा स्थान प्राप्त किया।

यहां का रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

मैक्लीन पार्क में अभी तक कुल 4 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत का यहां पहला मैच होगा। अभी तक हुए चार मैचों में न्यूजीलैंड ने 2 जीते हैं और 2 हारे हैं। 2 बार रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए 2 बार लक्ष्य का बचाव करते हुए टीमें जीती है। पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजी पिच है। यहां का औसत स्कोर 180 रहा है।

न्यूजीलैंड के सबसे बड़े मैदानों में से एक

नेपियर में स्थित मैकलीन पार्क मैदान को न्यूजीलैंड के सबसे बड़ा क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है।

IND vs NZ 3rd T20: नेपियर के मैदान पर क्रिकेट के अलावा खेले जाते हैं रग्बी के मैच, जानिए मैक्लीन पार्क से जुड़े 5 रोचक तथ्य-Check OUT

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick