Cricket
IND vs NZ 2nd Test: Mayank Agarwal ने बताया अपने शानदार प्रदर्शन का राज, कहा- राहुल भाई और Sunil Gavaskar सर से मदद मिली

IND vs NZ 2nd Test: Mayank Agarwal ने बताया अपने शानदार प्रदर्शन का राज, कहा- राहुल भाई और Sunil Gavaskar सर से मदद मिली

Sunil Gavaskar-Mayank Agarwal performance: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 221/4 रहा। मयंक अग्रवाल ने 246 गेंदो पर नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमान साहा के साथ शानदार पार्टनरशिप की। पहले दिन के खेल के […]

Sunil Gavaskar-Mayank Agarwal performance: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 221/4 रहा। मयंक अग्रवाल ने 246 गेंदो पर नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋद्धिमान साहा के साथ शानदार पार्टनरशिप की। पहले दिन के खेल के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बताया कि राहुल (Rahul Dravid) भाई ने मुझसे अपना बेस्ट देने के लिए कहा था और मैंने वही किया। मैंने सुनील गावस्कर सर के वीडियो को देखकर अपने खेलने के तरीके में काफी बदलाव किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

राहुल भाई ने मुझसे बात की
मयंक अग्रवाल ने कहा कि जब मुझे चुना गया तो राहुल भाई ने मुझसे बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपने खेल को नियंत्रित करें। उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और अपना बेस्ट दो। उन्होंने कहा कि मैंने पहले दिन जो शुरुआत प्राप्त उसे मैं एक बड़े स्कोर में तब्दील करने में सफल रहा, इसकी मुझे खुशी है।

मैंने अपने खेल पर काम किया
Sunil Gavaskar-Mayank Agarwal performance: मयंक ने अफसोस जताया कि यह उनका दुर्भाग्य था कि इंग्लैंड में एक नेट सत्र के दौरान उन्हें सिर पर चोट लगी और फिर उनके हाथ में कुछ भी नहीं था। “यह मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं इंग्लैंड में नहीं खेला, मुझे चोट लगी और मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था। मैंने इसे स्वीकार कर लिया और कड़ी मेहनत करना जारी रखा और अपने खेल पर काम किया।”

मैं अपना बैट ऊंचा रखता था
IND vs NZ 2nd Test-Mayank Agarwal-Rahul Dravid: गावस्कर ने अपने कमेंट्री सत्र के दौरान इस बारे में बात की कि कैसे उन्होंने अग्रवाल को अपनी स्पष्ट बैक-लिफ्ट को कम करने की सलाह दी थी। मयंक ने कहा कि अब तक वह भारत के पूर्व कप्तान के साइड-ऑन रुख को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। “उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपनी पारी में शुरुआत में बल्ले को थोड़ा नीचे रखना चाहिए। मैं अक्सर अपने बैट को ऊंचा रखता था।

एजाज ने शानदार गेंदबाजी की
IND vs NZ 2nd Test-Mayank Agarwal-Rahul Dravid: मयंक ने एजाज पटेल की गेंद पर चार छक्के जड़े। एजाज ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए। मयंक ने कहा कि एजाज ने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन हमारा प्लान था आक्रामक खेलने का। शुरुआत में एजाज ने हमें बांधे रखा। मैंने अपनी पारी को काफी संभलकर खेला। इसके बाद मैंने अपना गियर बदला और फिर आक्रामक बल्लेबाजी की।

दूसरे दिन पहला सत्र महत्वपूर्ण
Sunil Gavaskar-Mayank Agarwal performance: उन्होंने कहा कि भारत अभी भी एक कमांडिंग स्कोर तक नहीं पहुंचा है। अग्रवाल ने माना कि मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को पहला सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा। दूसरे दिन महत्वपूर्ण होगा कि हम कैसे शुरुआत करता है। हम पहले सत्र को अच्छे से खेलना चाहते हैं। क्योंकि वानखेड़े का विकेट बल्लेबाजी के लिए कठिन होता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test: Mayank Agarwal का धमाका, 11 साल बाद किसी भारतीय ओपनर ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा शतक

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick