Cricket
IND vs NZ 2nd Test, Pitch Report, Weather: गीली आउटफील्ड की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ, जानिए आज दिनभर कैसा रहेगा मुंबई का मौसम, क्या है पिच का हाल- Follow live updates

IND vs NZ 2nd Test, Pitch Report, Weather: गीली आउटफील्ड की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ, जानिए आज दिनभर कैसा रहेगा मुंबई का मौसम, क्या है पिच का हाल- Follow live updates

IND vs NZ 2nd Test, Pitch Report, Weather: गीली आउटफील्ड की वजह से मैच में देरी, जानिए आज दिनभर कैसा रहेगा मुंबई का मौसम, क्या है पिच का हाल- Follow live updates
IND vs NZ 2nd Test Live- भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। मैच आज से शुरू होगा, लेकिन दोनों टीमों के प्लेयर्स मुंबई में अब तक आउटडोर अभ्यास नहीं कर सके हैं। कारण- मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से बुधवार को […]

IND vs NZ 2nd Test Live- भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। मैच आज से शुरू होगा, लेकिन दोनों टीमों के प्लेयर्स मुंबई में अब तक आउटडोर अभ्यास नहीं कर सके हैं। कारण- मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से बुधवार को ट्रेनिंग सेशन रद्द हुआ तो वहीं गुरुवार को आउटफील्ड गीला होने की वजह से प्लेयर्स ने इंडोर अभ्यास किया। चलिए आज मैच के दिन मुंबई में मौसम का हाल क्या है, आपको बताते हैं। साथ में वानखेड़े (Wankhde Stadium Pitch) की पिच किस तरह का बर्ताव करेगी। बल्लेबाजों या गेंदबाजों, किसको पिच मदद पहुंचाएगी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

अपडेट – मैच समय पर शुरू नहीं हुआ। गीली आउटफील्ड की वजह से पहले दिन दो सेशन में 78 ओवरों का खेल होगा. 12 बजे से मैच शुरू होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

क्यों देरी से शुरू हुआ मैच? दरअसल पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से आउटफील्ड पर कई जगह अधिक गीला था। कई गजह फील्डर/बल्लेबाज के नजदीकी एरिया गीला था, यही कारण था कि अंपायर ने निरिक्षण करने के बाद फैसला लिया कि मैच 12 बजे से खेला जाएगा।

शुक्रवार को मुंबई का मौसम

बारिश की संभावना – 5 प्रतिशत
नमी – 87 प्रतिशत
हवा – 8 से 10 KM प्रति घंटा

मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश होने की संभावना बहुत कम है, लेकिन आज बीच में हल्की बूंदा बांदी मैच को कुछ समय के लिए प्रभावित कर सकती है।

भारत की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरेल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, कायेल जेमीसन, टिम साउदी, विल सोमरविल, एजाज पटेल।

India vs New Zealand: Wankhde Stadium Pitch- पिच रिपोर्ट

दूसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े की जो पिच तैयार हुई है, उसमे घांस थी, जिसे गुरुवार को कम किया गया। पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी, पिच में उछाल मिलेगा। लेकिन मैच से पहले बारिश यहां बल्लेबाजों को राहत पहुंचा सकती है। हवा 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है।

IND vs NZ 2nd Test Live Update- मुंबई में बारिश

IND vs NZ 2nd Test– India-New Zealand Cricket Team- विराट कोहली न्यूजीलैंड के इस दौरे पर अपना पहला मैच खेलेंगे। टीम (Team India) की कप्तानी अजिंक्य रहाणे से एक बार फिर विराट के हाथों में आएगी। विराट के सामने टीम की प्लेइंग 11 को लेकर एक दुविधा ये रहेगी कि श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के साथ किस खिलाड़ी को बाहर किया जाए। दरअसल पिछले मैच में डेब्यू करते हुए श्रेयस अय्यर ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी दावेदारी मजबूत की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

IND vs NZ 2nd Test- India vs New Zealand 2nd Test Schedule

महाराष्ट्र सरकार ने वानखेड़े स्टेडियम में केवल 25% दर्शक क्षमता के लिए एक आदेश जारी किया है। वानखेड़े स्टेडियम के क्षमता 33,000 दर्शकों की है। ऐसे में लगभग 8 हजार दर्शक ही दूसरे टेस्ट मैच को स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे।

  • दूसरा टेस्ट मैच – 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक
  • स्थान – मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा
  • कप्तान – विराट कोहली बनाम केन विलियमसन
  • समय- मैच रोजाना सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा

IND vs NZ 2nd Test Wankhede Stadium Tickets: महाराष्ट्र सरकार द्वारा केवल 25% दर्शक क्षमता की अनुमति के बाद सभी टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री कल शाम करीब 4 बजे शुरू हुई और तुरंत सभी सीटों की बुकिंग हो गई। यदि सरकार दर्शक क्षमता को बढ़ाती है तो प्रशंसक Bookmyshow या Paytm ऐप पर टिकट बुक कर सकते हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick