Cricket
IND vs NZ 2nd Test: बीसीसीआई ने शुभमन गिल की चोट पर दी अपडेट, जानिए क्या बताया

IND vs NZ 2nd Test: बीसीसीआई ने शुभमन गिल की चोट पर दी अपडेट, जानिए क्या बताया

IND vs NZ 2nd Test: बीसीसीआई ने Shubman Gill की चोट पर दी अपडेट, जानें क्या बताया Shubman Gills injury, Shubman Gills injury update, IND vs NZ
Shubman Gills injury-Shubman Gills injury update-IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड के पहली पारी में फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो […]

Shubman Gills injury-Shubman Gills injury update-IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड के पहली पारी में फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए। चोट के तुरंत बाद गिल मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद भारत की दूसरी पारी में वह ओपनिंग करने भी नहीं आए। ऐसे में मयंक अग्रवाल के साथ चेतेश्वर पुजारा ने पारी की शुरुआत की। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

बीसीसीआई ने जारी किया अपडेट

Shubman Gills injury-Shubman Gills injury update-IND vs NZ: गिल के ओपनिंग पर नहीं आने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि उनकी चोट गंभीर है। इसके बाद अब बीसीसीआई ने अब गिल की चोट पर अपडेट जारी किया है। अपने अपडेट में बीसीसीआई ने बताया कि शुभमन गिल को पहली पारी में फील्डिंग के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी। वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और इसलिए एहतियात के तौर पर मैदान में नहीं उतरे।”

बल्लेबाज ने मारा स्वीप

IND vs NZ 2nd Test-Shubman Gill: हेनरी निकोल्स के एक शॉट पर उन्हें दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी। अक्षर पटेल के ओवर में निकोलस ने स्वीप मारने का प्रयास किया और गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े शुभमन गिल की कोहनी में जाकर लगी। बॉल लगते ही गिल मैदान पर ही लेट गए। साथी खिलाड़ियों ने उनके पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।

https://twitter.com/addicric/status/1467077710392348676?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1467077710392348676%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricfit.com%2Find-vs-nz-2021-2nd-test-bcci-gives-an-update-on-shubman-gills-elbow-injury%2F

भारत की पहली पारी
IND vs NZ 2nd Test-Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पहले दिन बारिश के कारण खराब गीली पिच की वजह से लंच के बाद शुरू हुआ था। टीम इंडिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 325 रन बनाए। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 311 गेंद खेलते हुए 17 चौके और 4 छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल 44 और ऋद्धिमान साहा 27 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें: Ajaz Patel 10 Wickets: यहां देखें एजाज पटेल के 10 विकेट, कैसे भारतीय बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार- Watch Video

न्यूजीलैंड की पहली पारी
न्यूजीलैंड की पहली पारी के शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 13 गेंद के अंदर ही विल यंग, टॉम लैथम और रॉस टेलर को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इन शुरुआती झटकों के बाद न्यूजीलैंड की टीम वापसी नहीं कर सकी और फिर अश्विन ने 8 ओवर में 4 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी। न्यूजीलैंड की टीम 28.1 ओवर में 62 रन पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। भारत की ओर से अश्विन को 4, सिराज को 3, अक्षर को 2 और जयंत को एक विकेट मिला। भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 50 रन पूरे कर लिए हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick