Cricket
IND vs NZ 2nd Test: Axar Patel ने Mohammad Siraj से उनके मैजिक स्पैल के बारे में पूछा, जाने गेंदबाज ने क्या जवाब दिया

IND vs NZ 2nd Test: Axar Patel ने Mohammad Siraj से उनके मैजिक स्पैल के बारे में पूछा, जाने गेंदबाज ने क्या जवाब दिया

IND vs NZ 2nd Test: Axar Patel ने Mohammad Siraj से मैजिक स्पैल के बारे में पूछा, जाने गेंदबाज का जवाब, BCCI, Mohammad Siraj magic spell
Mohammad Siraj magic spell-BCCI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर समाप्त हुई। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही न्यूजीलैंड के तीन विकेट झटक लिए। मुकाबले के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सिराज का […]

Mohammad Siraj magic spell-BCCI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रन पर समाप्त हुई। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही न्यूजीलैंड के तीन विकेट झटक लिए। मुकाबले के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सिराज का इंटरव्यू लिया। बीसीसीआई ने इस इंटरव्यू का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

IND vs NZ 2nd Test-Axar Patel-Mohammad Siraj: वीडियो में अक्षर सिराज से उनके मैजिक स्पैल के बारे में पूछते हैं। अक्षर पूछते मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि मिया मैजिक ये बताइए कि आप बॉल डाल रहे थे या मौत डाल रहे थे। इस पर सिराज कहते हैं कि मैं अपनी गेंदबाजी पर लगातार मेहनत कर रहा था। मेरी कोशिश थी कि मैं आउट स्विंग पर मेहनत करूं। लास्ट मैच में मैंने आउट स्विंग पर मेहनत की।

Mohammad Siraj magic spell-BCCI: यहां मुंबई आकर मैंने विश्वास रखा कि मैं लगातार एक जगह बॉल करूंगा और वहां से मुझे स्विंग मिलेगा। इसके बाद अक्षर पूछते हैं कि स्विंग के साथ आप बाउंसर भी यूज करते हो जरा उसके बारे में भी बताइए। टॉम लेथम का विकेट आपने कैसे प्लान किया। सिराज ने बताया कि पिछले मैच में मैंने देखा था कि लाथम को किसी ने बाउंसर नहीं मारा। ऐसे में मेरा प्लान था और कप्तान कोहली से भी मैंने बात की तो वह भी बाउंसर के लिए तैयार हो गए।

IND vs NZ 2nd Test-Axar Patel-Mohammad Siraj: मैंने लाथम को एक बाउंसर मारा, इसके बाद वह आशा नहीं कर रहा होगा कि अगला गेंद भी बाउंसर आएगा। लेकिन मैंने अगली बॉल भी बाउंसर की और मुझे विकेट मिला। इसके बाद सिराज ने भी अक्षर से कुछ प्रशन पूछे। सिराज ने पूछा कि अमूमन आप बॉलिंग से कमाल करते थे आज आपने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया है तो आपको कैसा लग रहा है।

Mohammad Siraj magic spell-BCCI: अक्षर कहते हैं कि मैं गेंद से अच्छा करने का प्रयास कर रहा था। आज बैट से भी रन बने और मैंने अर्धशतक जड़ा। मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मेरी कोशिश है कि हर तरह से टीम को योगदान देता रहूं। इस पर सिराज अक्षर से कहते हैं कि हमारी दुआ है कि आप ऐसे ही बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन करते रहो।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick