Cricket
IND vs NZ 2nd Test: टेस्ट में दोहराया 132 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज क्रिकेट इतिहास के ‘खास पन्नों’ में हुआ दर्ज

IND vs NZ 2nd Test: टेस्ट में दोहराया 132 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज क्रिकेट इतिहास के ‘खास पन्नों’ में हुआ दर्ज

Ind vs NZ 2nd Test-India vs New Zealand Test (IND vs NZ Test): टेस्ट में दोहराया 132 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए क्या है मामला
IND vs NZ 2nd Test-India vs New Zealand Test (IND vs NZ Test): क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जिनको तोड़ना मुश्किल होता है। तोड़ने की बात तो दूर उसकी बराबरी भी नहीं हो पाती है। 132 साल पहले एक ऐसा ही रिकॉर्ड बना था जिसके बारे में कम ही लोगों को पता […]

IND vs NZ 2nd Test-India vs New Zealand Test (IND vs NZ Test): क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जिनको तोड़ना मुश्किल होता है। तोड़ने की बात तो दूर उसकी बराबरी भी नहीं हो पाती है। 132 साल पहले एक ऐसा ही रिकॉर्ड बना था जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। तब किसी ने नहीं सोचा था कि उस रिकॉर्ड की बराबरी इतने दिनों बाद होगी। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों ने अपने कप्तान बदले। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

IND vs NZ 2nd Test: भारत की कप्तानी विराट कोहली और न्यूजीलैंड की कप्तान टॉम लाथम के हाथों में है। इससे पहले कानपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन ने कप्तानी की थी। इस तरह सीरीज में चार खिलाड़ियों ने कप्तानी की है। टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चार प्लेयर्स ने टीम का नेतृत्व किया है।

दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड सीरीज में क्या हुआ था?
पहला टेस्ट:

  • इससे पहले 1888-89 में दक्षिण अफ्रीकी और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ था।
  • तब इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 12 मार्च से लेकर 26 मार्च 1889 के बीच में दो टेस्ट मैच खेले थे।
  • सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था। उसे इंग्लैंड 8 विकेट से जीता था।
  • इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी ऑब्रे स्मिथ ने और दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी ओवेन ड्यूनेल ने की थी।

दूसरा टेस्ट:

  • सीरीज का दूसरा मैच केप टाउन में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका के लिए सीरीज ड्रॉ कराने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था।
  • मैदान बदलने के बाद दोनों टीमों ने कप्तान भी बदल दिए। इंग्लैंड की कप्तानी मोंटी बॉडेन और दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी विलियम मिल्टन ने की।
  • दक्षिण अफ्रीका यह टेस्ट मैच और भी बुरी तरह हारा। इंग्लैंड ने पारी और 202 रन से इस मैच को अपने नाम कर लिया था।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरा है भारत
India vs New Zealand Test (IND vs NZ Test): भारतीय टीम मुंबई टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-0 से जीतने के लिए उतरेगी। उसकी नजर कीवियों से बदला लेने पर है। न्यूजीलैंड ने पिछले साल भारत को अपने घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। उसके बाद इस साल इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम उसका हिसाब चुकता करने उतरेगी।

IND vs NZ 2nd Test: भारत ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को लगातार तीन टेस्ट सीरीज में हराया है। 2003-04 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ हो गई थी। कुल रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 12वीं बार भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। उसे अब तक कभी भी जीत नहीं मिली। यहां तक 1988-89 के बाद कीवी टीम यहां एक मैच भी अपने नाम नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli ODI Captaincy: वनडे कप्तान के रूप में कोहली की किस्मत का फैसला इस हफ्ते, क्या सिलेक्टर्स उन्हें वनडे के कप्तान के रूप में चुनेंगे?

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick