Cricket
IND vs NZ 2nd T20: अगले मैच में उमरान मलिक को बाहर कर इस खिलाडी को दें मौका, पूर्व क्रिकेटर की भारतीय कप्तान को सलाह-Check OUT

IND vs NZ 2nd T20: अगले मैच में उमरान मलिक को बाहर कर इस खिलाडी को दें मौका, पूर्व क्रिकेटर की भारतीय कप्तान को सलाह-Check OUT

IND vs NZ 2nd T20: भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim jaffer) चाहते हैं कि प्रबंधन 29 जनवरी रविवार को लखनऊ (Lucknow) में न्यूजीलैंड (IND vsNZ) के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) को हटाकर उनकी जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरे। उन्होंने जितेश शर्मा और पृथ्वी […]

IND vs NZ 2nd T20: भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim jaffer) चाहते हैं कि प्रबंधन 29 जनवरी रविवार को लखनऊ (Lucknow) में न्यूजीलैंड (IND vsNZ) के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) को हटाकर उनकी जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरे। उन्होंने जितेश शर्मा और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एक स्लॉट के दावेदार के रूप में चुना है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से मात दी और सीरीज में १-० की बढ़त बना ली है। स्पिन की मददगार विकेट पर तेज गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए।

उमरान मलिक को एक ओवर दिया गया जिसमें उन्होंने 16 रन दिए, जाफर ने कहा, “उमरन मलिक इस प्रारूप में तब तक संघर्ष करेंगे जब तक वह अपनी गति में बदलाव नहीं करते। उसे कीवियों के खिलाफ शुरुआती गेम में कटर फेंकना चाहिए था। अगर आप केवल गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं, तो आप इस तरह की पिचों पर रन देने की संभावना रखते हैं।”

जाफर ने उमरान की जगह इन खिलाड़ियों में से किसी एक को खिलाने की बात कही। इन्होने कहा, “जितेश शर्मा या पृथ्वी शॉ भी। जितेश एक बेहतर विकल्प है क्योंकि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है।”

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, “हमने गेंद से 20 से 25 अतिरिक्त रन दिए। जब तक मैं और सूर्या (सूर्यकुमार यादव) बल्लेबाजी कर रहे थे, हमें लगा कि हम टारगेट चेज कर लेंगे। हम वास्तव में गेंद से खराब रहे और 20 से 25 रन दे दिए। यह एक युवा समूह है और हम इससे ही सीखेंगे।”

IND vs NZ 2nd T20: अगले मैच में उमरान मलिक को बाहर कर इस खिलाडी को दें मौका, पूर्व क्रिकेटर की भारतीय कप्तान को सलाह-Check OUT

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick