Cricket
IND vs NZ 1st Test: कानपुर टेस्ट में अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, कायेल जेमीसन ने तोड़ दिया शेन बॉन्ड का रिकॉर्ड

IND vs NZ 1st Test: कानपुर टेस्ट में अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, कायेल जेमीसन ने तोड़ दिया शेन बॉन्ड का रिकॉर्ड

Axar Patel Test record-Kyle Jamieson Test record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs NZ 1st Test) कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel ) के पांच विकेट की मदद से भारत ने पहले टेस्ट के […]

Axar Patel Test record-Kyle Jamieson Test record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs NZ 1st Test) कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel ) के पांच विकेट की मदद से भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन पर आउट करके बढ़त ले ली है। अक्षर पटेल ने इस मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके साथ ही कायेल जेमीसन (Kyle Jamieson) ने भी शेन बॉन्ड के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

IND vs NZ 1st Test-Axar Patel-Kyle Jamieson: अक्षर पटेल ने लगातार 6 पारियों में 4 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज लगातार चार पारियों से ज्यादा बार ऐसा नहीं कर सकता है। अक्षर ने न्यूजीलैंड के 34 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने दूसरे सत्र में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरे सत्र में 13 रन के भीतर रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा। आखिरी सत्र में उन्होंने टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (पांच) को बोल्ड किया।

अक्षर के पिछले 7 टेस्ट मुकाबले
2/40
5/60
6/38
5/32
4/68
5/48
5/62

अक्षर ने बनाया एक और रिकॉर्ड
Axar Patel Test record-Kyle Jamieson Test record-IND vs NZ 1st Test: शुरुआती चार टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट-हॉल लेने वाले गेंदबाजों में अक्षर पटेल दूसरे नंबर पर आ गए हैं। भारत के लिए इससे पहले लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन और नरेंद्र हिरवानी ने अपने शुरुआती चार टेस्ट में तीन बार 5 विकेट-हॉल लिए थे।

पहले चार टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट

  • 6 चार्ली टर्नर
  • 5 टॉम रिचर्डसन / रॉडनी हॉग / अक्षर पटेल
  • 4 फ्रेड स्पोफोर्थ / सिड बार्न्स / निक कुक / वर्नोन फिलेंडर

कायेल जेमीसन ने भी बनाया रिकॉर्ड

IND vs NZ 1st Test-Axar Patel-Kyle Jamieson: न्यूजीलैंड के गेंदबाज कायेल जेमीसन ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने शेन बॉन्ड और फ्रैंक टायसन को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे कम गेंदों में 50 टेस्ट विकेट (20वीं सदी के बाद से)

  • 1240 वर्नोन फिलेंडर
  • 1844 ब्रेट ली
  • 1865 काइल जैमीसन
  • 1880 फ्रैंक टायसन
  • 1943 शेन बॉन्ड

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: अंपायर नितिन मेनन से क्यों भिड़ गए R Ashwin, काफी देर तक होती रही बहस- Watch Video

मुकाबले का हाल

  • तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था और कुल बढत 63 रन की हो गई है ।
  • गिल दूसरे ही ओवर में एक के स्कोर पर काइल जैमीसन का शिकार हुए। चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे।
  • तीसरे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा।
  • न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 196 रन था लेकिन बाद में नौ विकेट सौ रन के भीतर गिर गए।
  • भारत को मैच में लौटाने का श्रेय वैसे उमेश यादव को जाता है जिन्होंने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके मेजबान को राहत दिलाई।
  • अक्षर ने 34 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने दूसरे सत्र में 13 रन के भीतर रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (दो) और टॉम लाथम (282 गेंद में 95 रन) को पवेलियन भेजा।
  • आखिरी सत्र में उन्होंने टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (पांच) को बोल्ड किया। अश्विन ने 42.3 ओवर में 82 रन देकर तीन विकेट लिये। रविंद्र जडेजा ने रचिन रविंद्र (13) को आउट किया।
  • इससे पहले उमेश ने दूसरी नयी गेंद से कामयाबी हासिल की और आफ स्टम्प पर जाती उनकी गेंद पर विलियमसन चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए।
  • उन्होंने 64 गेंदें खेलकर 18 रन बनाये । न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 68 रन जोड़े ।
  • सलामी बल्लेबाज विल यंग पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 218 गेंद में 89 रन बनाने के बाद अश्विन का शिकार हुए।
  • विलियमसन क्रीज पर आने के बाद से सहज नहीं दिखे। उन्होंने हालांकि रविंद्र जडेजा को दो चौके लगाकर दबाव कम करने का प्रयास किया।
  • अश्विन ने यंग को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों लपकवाया। यंग और लाथम ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े।
    यंग ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 15 चौके लगाये।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick