Cricket
IND vs NZ 1st Test: 1-2 सेकंड की देरी न्यूजीलैंड के ओपनर पर पड़ गई भारी, गंवाना पड़ा विकेट- Watch Video

IND vs NZ 1st Test: 1-2 सेकंड की देरी न्यूजीलैंड के ओपनर पर पड़ गई भारी, गंवाना पड़ा विकेट- Watch Video

IND vs NZ 1st Test: 1-2 सेकंड की देरी न्यूजीलैंड के ओपनर पर पड़ गई भारी, गंवाना पड़ा विकेट, will young, Ravichandran Ashwin, will young LBW
IND vs NZ-will young LBW: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs NZ 1st Test) खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं। भारत को पहली सफलता रविचंद्रन […]

IND vs NZ-will young LBW: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs NZ 1st Test) खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं। भारत को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिलाई। उन्होंने विल यंग (will young) को 2 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। मैच की अंपायरिंग पहले से ही सुर्खियों में है। इस मैच में अब तक 9 गलत डिसीजन दिए जा चुके हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

IND vs NZ 1st Test-Ravichandran Ashwin-will young: न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने एलबीडब्यू की अपील की। अंपायर ने विल को आउट करार दिया। इस एलबीडब्ल्यू के फैसले पर विल यंग ने असहमति जताते हुए डीआरएस लेना चाहा। लेकिन जैसे ही वह रिव्यू लेने वाले थे टाइम खत्म हो गया। हालांकि टाइम खत्म होने के बाद भी अंपायर ने डीआरएस के लिए सहमति दे दी थी। लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

IND vs NZ-will young LBW: सबसे पहले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस बात को प्वाइंट आउट किया कि टाइम खत्म हो चुका है ऐसे में डीआरएस नहीं लिया जा सकता है। वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इसके खिलाफ दिखे। विल यंग रिव्यू नहीं ले सके और उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। जबकि वह नॉट आउट थे। अश्विन की गेंद स्टंप को मिस कर रही थी।

https://twitter.com/RISHItweets123/status/1464912823885045761?s=20

मुकाबले का हाल
IND vs NZ 1st Test-Ravichandran Ashwin-will young: रविवार को मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस लिया है। भारत ने पहली पारी में 345 और न्यूजीलैंड ने 296 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 234 रनों पर घोषित कर दी। उसे दूसरी पारी में 283 रनों की कुल बढ़त मिली। इस तरह न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य मिला। कीवी टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने ओपनर विल यंग को गंवा दिया। न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 4 रन है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास; डेब्यू टेस्ट में तोड़ा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन से नहीं निकल सके आगे

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick