Cricket
क्रिकेट जगत में ऐसे खिलाड़ी बहुत कम…पठान ने हार्दिक पांड्या की तारीफ में पढ़े कसीदे- Check Out

क्रिकेट जगत में ऐसे खिलाड़ी बहुत कम…पठान ने हार्दिक पांड्या की तारीफ में पढ़े कसीदे- Check Out

क्रिकेट जगत में ऐसे खिलाड़ी बहुत कम…पठान ने हार्दिक पांड्या की तारीफ में पढ़े कसीदे- Check Out
भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वनडे सीरीज पर काबिज होने बाद न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 2023) खेलने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। हार्दिख पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में पहला टी20 मुकबाला (IND […]

भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वनडे सीरीज पर काबिज होने बाद न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 2023) खेलने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। हार्दिख पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में पहला टी20 मुकबाला (IND vs NZ 1st T20) खेला जाना हैं। वहीं मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 कप्तान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। चलिए जानते है कि एक पूर्व ऑलराउंडर ने दूसरे स्टार ऑलराउंडर के बारें में क्या कहा है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। आपको टीम में बैलेंस बनाए रखने के लिए हार्दिक जैसे प्लेयर की जरूरत होता है जो आपके लिए बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता हो और हार्दिक भारत को अपना पूरा योगदान देते हैं।  ऐसा ऑलराउंडर मिलना बेहद मुश्किल हैं और आपको हार्दिक जैसे खिलाड़ी दुनिया में बहुत कम ही आते है। हार्दिक ने दिखाया है कि वो किस तरह से बल्लेबाजी कर सकते है। वो बेहद शानदार तरह से शॉट्स खेलते हैं।

पठान ने हार्दिक की न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में 38 गेंदों में 54 रनों की पारी को याद दिलाते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या बेहद शानदार फॉर्म में हैं। उनका रोक पाना बेहद मुश्किल है जो उन्होंने तीसरे वनडे में अर्धशतक पारी खेली थी वो सही समय पर आई हैं। हार्दिक ने उस मैच में काफी तेजी से रन बनाए थे जबकि बाकि खिलाड़ों को पुरानी गेंद से खेलने में दिक्कत हो रही थी।

भारत और न्यूजीलैंड टी20 स्क्वाड

टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

न्यूजीलैंड- मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

Editors pick