Cricket
IND vs NED Live: विराट कोहली ने सिडनी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की गेंदों पर की प्रैक्टिस, गेंदबाज को सेल्फी ना ले पाने का मलाल-Check OUT

IND vs NED Live: विराट कोहली ने सिडनी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की गेंदों पर की प्रैक्टिस, गेंदबाज को सेल्फी ना ले पाने का मलाल-Check OUT

IND vs NED Live: विराट कोहली ने सिडनी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की गेंदों पर की प्रैक्टिस, गेंदबाज को सेल्फी ना ले पाने का मलाल-Check OUT
IND vs NED Live: पाकिस्तान की ‘ए’ टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मोहम्मद इरफान (जूनियर) (Mohammad Irfan Jr.) भारतीय टीम के नेट सत्र के बाद सिडनी क्रिकेट मैदान (Sydney Cricket Ground) पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सेल्फी नहीं खींच पाने से निराश दिखे। छह फीट छह इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने भारतीय […]

IND vs NED Live: पाकिस्तान की ‘ए’ टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मोहम्मद इरफान (जूनियर) (Mohammad Irfan Jr.) भारतीय टीम के नेट सत्र के बाद सिडनी क्रिकेट मैदान (Sydney Cricket Ground) पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सेल्फी नहीं खींच पाने से निराश दिखे। छह फीट छह इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के नेट सत्र (IND vs NED) के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विराट कोहली चले गये? रोहित भाई के साथ एक सेल्फी ली है, कोहली का एक मिल जाता तो अच्छा होता।’’ खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

पाकिस्तान में जन्में इस तेज गेंदबाज ने पिछले तीन वर्षों से सिडनी को अपना घर बना लिया है। वह भारतीय टीम के नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले नेट सत्र का मुख्य आकर्षण रहे। अलग तरह से गेंदबाजी करने वाले इरफान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर की तरह के एक्शन से गेंदबाजी करते हैं। तनवीर बायें हाथ के गेंदबाज थे तो वहीं इरफान दायें हाथ के गेंदबाज हैं।

अपने कद की वजह से 27 साल का यह गेंदबाज पिच की ‘गुड लेंथ’ से भी अच्छी उछाल प्राप्त करता है। उन्होंने भारतीय टीम के नेट सत्र में अपनी गेंदों से मिल रहे उछाल से दिनेश कार्तिक को परेशान किया। भारतीय कप्तान रोहित और दिग्गज कोहली उनकी गेंदबाजी की तारीफ कर चुके हैं।

इरफान ने कहा, ‘‘ मैं ‘गुड लेंथ’ के आस पास गेंद को टप्पा खिलाता हूं। मैं अपने कद के कारण हर तरह के बल्लेबाजों को परेशान करता हूं। जब रोहित शर्मा और विराट कोहली आपकी तारीफ करते हैं, तो आपको और क्या चाहिए। रोहित भाई ने मुझे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।’’

इरफान ने बताया कि नेट सत्र के दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ को काफी परेशान किया था। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेट सत्र के दौरान स्मिथ को दो बार आउट किया था। वह अच्छी लय में नहीं थे तो उन्होंने मुझे गेंद को विकेट से दूर रखने को कहा ताकि लय हासिल कर सकें।’’

इरफान न्यू साउथ वेल्स के पश्चिमी उपनगर जिले के लिए ग्रेड क्रिकेट खेलते हैं और अपने पीआर (स्थायी निवास) की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में प्रथम श्रेणी क्रिकेट (शेफील्ड शील्ड) में भागीदारी का उनका रास्ता आसान होगा।

इरफान ने कहा, ‘‘यह एक अच्छा अनुभव है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैंने वाटर एंड पावर डेवलपमेंट अथॉरिटी (डब्लयूएपीडीए) के लिए 22 प्रथम श्रेणी के मैच और कायद ए आजम ट्रॉफी के तीन सत्र खेले हैं। मैं लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के तीन सत्र में खेला हूं। ’’

इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ जब मुझे पीएसएल में मौका मिलना बंद हो गया, तो मैं ऑस्ट्रेलिया आ गया। जाहिर तौर पर मैंने पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखा था। मैं पाकिस्तान ‘ए’ के लिए बाबर आजम के साथ खेला हूं।’’ इरफान ने कहा कि वह अब बिग बैश लीग (बीबीएल) की किसी टीम से करार हासिल करना चाहते हैं।

IND vs NED Live: विराट कोहली ने सिडनी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की गेंदों पर की प्रैक्टिस, गेंदबाज को सेल्फी ना ले पाने का मलाल-Check OUT

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick