Cricket
IND vs NED LIVE: नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स का बयान, बोले-‘उम्मीद है कोहली पाकिस्तान जैसी पारी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे’

IND vs NED LIVE: नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स का बयान, बोले-‘उम्मीद है कोहली पाकिस्तान जैसी पारी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे’

IND vs NED LIVE: नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स का बयान, बोले-‘उम्मीद है कोहली पाकिस्तान जैसी पारी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे’
IND vs NED LIVE: भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद मौजूदा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अपने दूसरे सुपर 12 में नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगा। अगर ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम नीदरलैंड को हरा देती है तो टीम […]

IND vs NED LIVE: भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद मौजूदा टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अपने दूसरे सुपर 12 में नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगा। अगर ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम नीदरलैंड को हरा देती है तो टीम के लिए सेमीफाइनल में एंट्री करने की राह आसान हो जाएगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानें क्या बोले नीदरलैंड के कप्तान।  खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

IND vs NED LIVE: नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स का बयान, बोले-‘उम्मीद है कोहली पाकिस्तान जैसी पारी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे’

गौरतलब है कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 82 रन जड़े। जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। लेकिन नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का मानना है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार उनकी टीम के खिलाफ ऐसी पारी न खेले। वहीं एडवर्ड्स ने अपनी टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा,‘‘ विराट ने उस दिन जो पारी खेली थी वह अद्भुत थी। उम्मीद है वह हमारे खिलाफ ऐसी पारी नहीं खेलेंगे।’’

IND vs NED LIVE: नीदरलैंड्स के कप्तान एडवर्ड्स का बयान, बोले-‘उम्मीद है कोहली पाकिस्तान जैसी पारी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे’

उन्होंने आगे कहा,‘‘ हमसे बहुत कम लोग जीत की उम्मीद कर रहे हैं इसलिए हम पर बहुत अधिक दबाव नहीं है। हम अपनी क्षमता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’’ बता दें कि, नीदरलैंड जैसी टीम के लिए भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलना ही सपना सच होने जैसा है।

एडवर्ड्स ने कहा,‘‘ हमारे लिए यह बहुत बड़ा मैच है। आप हमेशा विश्वकप में खेलने का सपना देखते हैं और ऐसे में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा है। ’’

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

नीदरलैंड्स टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रोएलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग , तेजा निदामनुरु, मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick