Cricket
IND vs NAM Highlights: विराट कोहली-रवि शास्त्री की जोड़ी ने अपना आखिरी मैच जीता, नामीबिया को 9 विकेट से हराकर भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप से ली विदा

IND vs NAM Highlights: विराट कोहली-रवि शास्त्री की जोड़ी ने अपना आखिरी मैच जीता, नामीबिया को 9 विकेट से हराकर भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप से ली विदा

IND vs NAM Highlights: बतौर कप्तान कोहली ने आखिरी टी-20 आसानी से जीता- Team India, India vs Namibia LIVE, India vs Namibia, T20 World Cup 2021
IND vs NAM LIVE (India vs Namibia LIVE)-T20 World Cup 2021:टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपना सफर खत्म किया है। सोमवार (8 नवंबर) को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने नामिबिया को 9 विकेट से हराया। जीत के बावजूद टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी […]

IND vs NAM LIVE (India vs Namibia LIVE)-T20 World Cup 2021:टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपना सफर खत्म किया है। सोमवार (8 नवंबर) को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने नामिबिया को 9 विकेट से हराया। जीत के बावजूद टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। बतौर कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी टी-20 मैच रहा, जबकि बतौर कोच रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ यह आखिरी मैच था।

रोहित और राहुल ने जड़ी फिफ्टी

मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जवाब में नामिबिया ने तेज शुरुआत की, लेकिन बीच में पारी लड़खड़ा गई और टीम ने 8 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 15.2 ओवर में 136 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने 37 बॉल पर 56 रन बनाए। जबकि लोकेश राहुल 36 बॉल पर 54 और सूर्यकुमार यादव 19 बॉल पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।


Most wins in T20Is (excluding Super Over/Bowl out wins)
42 Asghar Afghan
41 MS Dhoni/Eoin Morgan
30 Virat Kohli
29 Sarfaraz Ahmed

वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खत्म

IND vs NAM LIVE (India vs Namibia LIVE)-T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम ने लगातार 3 जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी की है, लेकिन वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी। न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अगर अफगान टीम मैच जीतती तो भारतीय टीम नामीबिया के खिलाफ मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाती। यह टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच था। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

IND vs NAM LIVE (India vs Namibia LIVE)-T20 World Cup 2021:

भारतीय पारी के अपडेट्स…

  • 16वें ओवर लिंगेन ने किया। पहली बॉल पर सूर्यकुमार ने सिंगल रन लेकर स्कोर बराबर किया। फिर दूसरी बॉल पर लोकेश राहुल ने चौका जमाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
  • 15वां ओवर लॉफ़्टी-इटन लेकर आए। इसमें सूर्यकुमार यादव ने पहली बॉल पर चौका जमाया। यहां से टीम इंडिया को जीत के लिए 30 बॉल पर 2 रन की जरूरत।
  • 14वां ओवर रुबेन ने किया। इसमें लोकेश राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 1-1 चौका लगाते हुए ओवर में 11 रन बनाए। यहां से टीम इंडिया को जीत के लिए 36 बॉल पर 11 रन की जरूरत।
  • 13वां ओवर लेकर आए लॉफ़्टी-इटन ने सिर्फ 6 रन दिए। यहां से टीम इंडिया को जीत के लिए 42 बॉल पर 22 रन की जरूरत।
  • 12वें ओवर के साथ माइकल वेन लिंगन ने अपना पहला स्पेल किया। इसमें सूर्यकुमार यादव ने एक बाउंड्री लगाते हुए ओवर में 9 रन बनाए। यहां से टीम इंडिया को जीत के लिए 48 बॉल पर 28 रन की जरूरत।
  • 11वां ओवर लॉफ़्टी-इटन लेकर आए। इसमें सूर्यकुमार यादव ने जमकर हाथ खोले और ओवर में 9 रन बनाए।
  • 10वां ओवर नामिबिया के लिए शानदार रहा। यान फ्रीलिंक ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उनकी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा कैच आउट हो गए। रोहित ने 37 बॉल में 57 रन बनाए।
  • 9वां ओवर यान निकोल लॉफ़्टी-इटन लेकर आए और किफायती बॉलिंग की। उनके ओवर में सिर्फ 7 रन बने।
  • 8वें ओवर में रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की। जेजे स्मिट के इस ओवर में भारतीय टीम ने 7 रन निकाले।
  • 7वां ओवर तेज गेंदबाज यान फ्रीलिंक ने किया। इसमें रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने सिर्फ 9 रन बनाए।
  • छठा ओवर जेजे स्मिट ने किया। पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में लोकेश राहुल ने चौका लगाते हुए कुल 10 रन बनाए।
  • 5वां ओवर लेफ्टआर्म स्पिनर बर्नार्ड स्कोल्ट्ज लेकर आए। इसमें रोहित शर्मा ने चौका और फिर छक्का लगाते हुए ओवर में 11 रन निकाले।
  • चौथे ओवर में डेविड वीज का स्वागत लोकेश राहुल ने छक्के के साथ किया। ओवर में कुल 7 रन बने।
  • तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने रुबेन का चौके से स्वागत किया। इस ओवर में कुल 9 रन बने। इसी ओवर में रोहित ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन भी पूरे किए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल के बाद तीसरे प्लेयर बने।

  • दूसरा ओवर लेकर आए डेविड वीज काफी महंगे साबित हुए। रोहित शर्मा ने इसमें चौका और फिर छक्का लगाकर ओवर में 11 रन निकाले।
  • 133 रन के टारगेट का पीछा करने टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने ओपनिंग की। जबकि नामिबिया के लिए पहला ओवर रुबेन ट्रंपलमन ने किया। ओवर की तीसरी बॉल पर रोहित को जीवनदान भी मिला। ओवर में 6 रन बने।

IND vs NAM LIVE (India vs Namibia LIVE)-T20 World Cup 2021: नामिबिया की पारी के अपडेट्स…

  • 20वां और पारी का आखिरी ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए। इसमें तीसरी बॉल पर रुबेन ट्रंपलमन छ्क्का जड़ा और अगली बॉल पर चौका लगाते हुए ओवर में 13 रन निकाले।
  • 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे डेविड वीज को पवेलियन भेजा। वीज ने 25 बॉल पर 26 रन बनाए। बुमराह ने इस ओवर में 5 रन दिए।
  • 18वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने किया, जिसमें 12 रन दिए। ओवर में 4 रन ओवरथ्रो के बने।
  • 17 ओवर तक नामिबिया ने 7 विकेट गंवाकर 102 रन बना लिए। इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 7 रन दिए।
  • 16वां ओवर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए और टीम को 7वीं सफलता दिलाई। अश्विन ने जेन ग्रीन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। अश्विन ने भी अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 शिकार किए।
  • 15वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने छठी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ ही नामिबिया ने 93 रन पर 6 बड़े विकेट गंवा दिए। रविंद्र जडेजा ने अपने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके।
  • 14वां ओवर लेकर आए राहुल चाहर महंगे साबित हुए। उनकी बॉल पर 2 चौके लगे। इसी के साथ नामिबियाई टीम ने ओवर में 13 रन बनाए।
  • 13वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने नामिबिया को 5वां झटका दिया। उन्होंने नामिबियाई कप्तान एरार्ड इरास्मस को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
  • 12वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा ने लगातार सधी हुई गेंदबाजी ही की। अपने इस तीसरे ओवर में जडेजा ने सिर्फ 5 रन दिए।
  • 11वां ओवर टीम इंडिया के लिए थोड़ा महंगा साबित हुए। राहुल चाहर की बॉल पर डेविड वीज और एरार्ड इरास्मस ने 1-1 चौका जड़ा। ओवर में 11 रन बने।
  • 10वें ओवर में अश्विन ने टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने पहली ही बॉल पर यान निकोल लॉफ्टी-इटन को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में नामिबिया ने 4 विकेट गंवाकर 50 रन भी पूरे किए।
  • 9वां ओवर लेकर आए राहुल चाहर ने लगातार कसी हुई गेंदबाजी की। इस ओवर में सिर्फ 5 रन ही बने।
  • 8वें ओवर में जडेजा ने फिर से टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने इस बार स्टेफान बार्ड को LBW किया। विकेट के साथ जडेजा ने ओवर में 7 रन दिए।
  • 7वां ओवर राहुल चाहर ने किया। इसमें उन्होंने नामिबिया के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और ओवर में सिर्फ एक रन दिया।
  • छठा ओवर लेकर आए स्पिनर रविंद्र जडेजा ने क्रेग विलियम्स को क्लीन बोल्ड किया। विलियम्स खाता भी नहीं खोल सके। जडेजा ने ओवर में सिर्फ एक रन दिया।
  • 5वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने माइकल वैन लिंगेन को शमी के हाथों कैच आउट कराया। ओवर में भी सिर्फ 2 रन दिए।
  • चौथा ओवर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लेकर आए। इसमें उन्होंने बाउंड्री तो नहीं दी, लेकिन कोई विकेट भी नहीं लिया। ओवर में 6 रन बने।
  • तीसरा ओवर मोहम्मद शमी ने किया। इसकी दूसरी ही बॉल पर बार्ड ने शानदार छ्क्का जड़ा। शमी का यह ओवर महंगा साबित हुआ। उन्होंने 10 रन लुटाए।
  • दूसरा ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने 2 चौके खाए। दोनों बाउंड्री माइकल वैन लिंगेन ने लगाई। बुमराह के इस ओवर में 10 रन बने।
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामिबिया की टीम के लिए स्टेफान बार्ड और माइकल वैन लिंगेन ने ओपनिंग की। जबकि टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने पहला ओवर किया, जिसमें 5 रन दिए।

काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया

IND vs NAM LIVE (India vs Namibia LIVE)-T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस मैच में हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे। उन्होंने यह द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए किया। तारक सिन्हा का शनिवार (6 नवंबर) को निधन हुआ। 71 साल के तारक सिन्हा कई समय से बीमार चल रहे थे। तारक सिन्हा के अंडर क्रिकेट खेलने वाले अब तक 12 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। वह भारतीय टीम में शामिल ऋषभ पंत, शिखर धवन और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के कोच थे।

IND vs NAM LIVE (India vs Namibia LIVE)-T20 World Cup 2021:

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
नामीबिया: स्टेफान बार्ड, जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, एरार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीसा, जेजे स्मिट, यान फ्रीलिंक, यान निकोल लॉफ़्टी-इटन, रुबेन ट्रंपलमन, माइकल वैन लिंगेन और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज।

खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick