Cricket
IND vs IRE Live: भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं आयरलैंड के ये दो बल्लेबाज़, जानिए इनके रिकॉर्ड

IND vs IRE Live: भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं आयरलैंड के ये दो बल्लेबाज़, जानिए इनके रिकॉर्ड

India vs Ireland live Streaming: आज होगा भारत बनाम आयरलैंड के बीच पहला टी20, जानें कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग: Follow IND vs IRE LIVE updates
IND vs IRE Live: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों आयरलैंड दौरे (India Tour of Ireland) पर है। जहां टीम को 2 मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20I Series) आयरलैंड के खिलाफ खेलनी है। वहीं इस सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 9 से खेला जाएगा। इस दौरे पर भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का कप्तान […]

IND vs IRE Live: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों आयरलैंड दौरे (India Tour of Ireland) पर है। जहां टीम को 2 मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20I Series) आयरलैंड के खिलाफ खेलनी है। वहीं इस सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 9 से खेला जाएगा। इस दौरे पर भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बनाया है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

इस दौरान हार्दिक पहली बार भारत की कमान संभालते हुए मैदान पर नजर आने वाले हैं। वैसे तो भारतीय टीम इस दौरे पर आयरलैंड को हलके में नहीं लेगी। क्योंकि मेजबान टीम में भी कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो अपनी बल्लेबाजी से किसी भी टीम के ऊपर भारी पड़ सकते हैं। आइए जानें कौन हैं वो 2 बल्लेबाज।

यह भी पढ़े:  IND vs IRE Live: हार्दिक पांड्या के टॉस का सिक्का उछालते ही दोहराया जाएगा 63 साल पुराना इतिहास

स्टर्लिंग-बालबर्नी जैसे खिलाड़ी हैं आयरलैंड के पास

IND vs IRE Live: आयरलैंड के पास खतरनाक ओपनर पॉल स्टर्लिंग, कप्तान एंड्रयू बालबर्नी जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं। जो अपनी बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में मशहूर हैं। वहीं दोनों ही बल्लेबाजों के पास टी20 क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव भी है। अगर स्टर्लिंग के प्रदर्शन की बात करें तो प्रभावी रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2776 रन जड़े हैं। जबकि एंड्रयू बालबर्नी के बल्ले से 67 टी20 मुकाबलों में 24.22 की औसत से 1429 रन निकले हैं। ऐसे में भारतीय टीम आयरलैंड को हलके में न लेकर कड़ी टक्कर देना चाहेगी।

दोनों टीमों का स्क्वाड

आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick