Cricket
INDIA vs IRELAND LIVE: संजय मांजरेकर ने VVS Laxman से जताई इच्छा, आयरलैंड के खिलाफ Playing XI में दीपक हुड्डा को मिले जगह

INDIA vs IRELAND LIVE: संजय मांजरेकर ने VVS Laxman से जताई इच्छा, आयरलैंड के खिलाफ Playing XI में दीपक हुड्डा को मिले जगह

INDIA vs IRELAND LIVE: संजय मांजरेकर ने VVS Laxman से जताई इच्छा, आयरलैंड के खिलाफ Playing XI में दीपक हुड्डा को मिले जगह
INDIA vs IRELAND LIVE: भारत की B टीम ने आयरलैंड (INDIA vs IRELAND) के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज (T20I Series) खेलने के अपनी कमर कस ली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ‘द विलेज’ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टीम मैनेजमेंट […]

INDIA vs IRELAND LIVE: भारत की B टीम ने आयरलैंड (INDIA vs IRELAND) के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज (T20I Series) खेलने के अपनी कमर कस ली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ‘द विलेज’ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टीम मैनेजमेंट को एक सलाह दे डाली है। दरअसल संजय मांजरेकर के अनुसार, आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें टीम में चुनना जरूरी है।  खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

बता दें कि, सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा है कि मैं उम्मीद कर रहा हूं कि दीपक हुड्डा को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिलेगा। आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन वाकई काबिल-ए-तारीफ था, उसका काम और काबिलियत दोनों बेहतरीन हैं। मांजरेकर ने आगे कहा, “भारत को उसके जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत है। यह बहुत मुश्किल काम है और हुड्डा ने आईपीएल में शानदार काम किया है। हुड्डा को आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए।”

यह भी पढ़ें:  IND vs IRE LIVE: आयरलैंड के इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, देखें कैसा है इनका रिकॉर्ड

INDIA vs IRELAND LIVE: गौरतलब है कि, दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया और उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे। वहीं उन्होंने 15 मुकाबलों में 32.21 की औसत से 451 रन बनाए, जबकि चार ओवर में एक विकेट भी हासिल किया।

IND vs IRE: Sanjay Manjrekar wants VVS Laxman to select Deepak Hooda in PLAYING XI against Ireland, says 'India needs somebody like him'

हालांकि मांजरेकर के दावों के बावजूद टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए हुड्डा को टीम में शामिल करना आसान नहीं होगा। क्योंकि भारत के पास पहले से ही हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के रूप में दो टॉप मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। हुड्डा के बजाय, लक्ष्मण अक्षर पटेल के साथ जा सकते हैं, जो न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं।

आयरलैंड के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick