Cricket
INDIA vs IRELAND 2nd T20: दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने किए 3 बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11: Follow IND Vs IRE LIVE updates

INDIA vs IRELAND 2nd T20: दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने किए 3 बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11: Follow IND Vs IRE LIVE updates

IND vs IRE 2nd T20: मंगलवार को दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी Team India, जानें कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI
INDIA vs IRELAND 2nd T20: टीम इंडिया और आयरलैंड (INDIA vs IRELAND) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग (Playing XI) 11 में तीन बदलाव किए हैं। नीचे दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट दी गई है। खेल की ताजा खबरों के […]

INDIA vs IRELAND 2nd T20: टीम इंडिया और आयरलैंड (INDIA vs IRELAND) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग (Playing XI) 11 में तीन बदलाव किए हैं। नीचे दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में शामिल प्लेयर्स की लिस्ट दी गई है। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

INDIA vs IRELAND 2nd T20: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

भारत की प्लेइंग 11 – ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक

आयरलैंड की प्लेइंग 11 – एंडी बालबिर्नी , पॉल स्टिरलिंग, गारेथ डेलनि, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडैर, एंडी मकबरीने, क्रैग यंग, जोश लिटिल, कोनोर ओल्फ़र्ट

Live – https://t.co/l5jcWYMcNk #IREvIND pic.twitter.com/608JoPNBoK

— BCCI (@BCCI) June 28, 2022

गौरतलब है कि, पहले मुकाबले में आयरलैंड  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन जड़े। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक ठाक रही और टीम ने 9.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

INDIA vs IRELAND 2nd T20: बता दें कि, पांड्या ने पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालते हुए आयरलैंड के खिलाफ शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज करवाई। इस सीरीज के जरिये ये युवा खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप के लिए खुद को साबित करेंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick