Cricket
IND vs IRE T20 LIVE: आयरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बनाया Record

IND vs IRE T20 LIVE: आयरलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बनाया Record

IND vs IRE T20 LIVE: आयरलैंड के खिलाफ (INDIA vs IRELAND) खेली जी रही दो टी20 मैचों की सीरीज (T20I Series) के पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से मेजबान टीम पर जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के सीनियर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इतिहास […]

IND vs IRE T20 LIVE: आयरलैंड के खिलाफ (INDIA vs IRELAND) खेली जी रही दो टी20 मैचों की सीरीज (T20I Series) के पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से मेजबान टीम पर जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के सीनियर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इतिहास रचा है, दरअसल उन्होंने मैच के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रिकॉर्ड बनाया है। भुवनेश्वर कुमार ने मुकाबले के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मेजबान टीम के कप्तान एंड्रयू को आउट करते हुए पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

इस कड़ी में भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़कर दिया है। वहीं टिम साउदी ने पावरप्ले में 33 विकेट जबकि भुवी ने 34 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर बद्री 33 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, भुवी मुकाबले में और विकेट लेने में तो कामयाब नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में महज 16 रन दिए।

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG 5TH Test LIVE: इंग्लैंड के लिए रवाना हुए मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा की जगह मिल सकती है टीम में जगह

IND vs IRE T20 LIVE: आयरलैंड के बल्लेबजों ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, बारिश के कारण मैच देर से शुरु हुआ और 12 ओवर में मेजबान टीम ने मेहमान टीम के सामने 109 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 24 और दीपक हुड्डा ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

आयरलैंड के लिए, क्रेग यंग गेंदबाजों में से एक थे क्योंकि उन्होंने दो विकेट लिए जबकि जोशुआ लिटिल ने एक लिया। इससे पहले पहली पारी में, हैरी टेक्टर के नाबाद 64 रनों ने आयरलैंड को भारत के खिलाफ 108/4 पर निर्देशित किया। जबकि मेहमान टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और अवेश खान ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ, भारत ने दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है और दोनों टीमें मंगलवार को दूसरे टी20 मैच के लिए भिड़ेंगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

 

 

 

Editors pick