Cricket
IND vs ENG W: आलोचकों को Mithali Raj का करारा जवाब, कहा- लोगों को खुश करना मेरा काम नहीं!

IND vs ENG W: आलोचकों को Mithali Raj का करारा जवाब, कहा- लोगों को खुश करना मेरा काम नहीं!

IND vs ENG W: आलोचकों को Mithali Raj का करारा जवाब, कहा- लोगों को खुश करना मेरा काम नहीं!
IND vs ENG W: आलोचकों को Mithali Raj का करारा जवाब, कहा- लोगों को खुश करना मेरा काम नहीं: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) महिला वनडे सीरीज में कप्तान मिताली राज (Captain Mithali Raj) का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठे. स्ट्राइक रेट को लेकर उठने वाले सवालों […]

IND vs ENG W: आलोचकों को Mithali Raj का करारा जवाब, कहा- लोगों को खुश करना मेरा काम नहीं: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) महिला वनडे सीरीज में कप्तान मिताली राज (Captain Mithali Raj) का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठे. स्ट्राइक रेट को लेकर उठने वाले सवालों को लेकर मिताली राज ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – इतने लंबे समय तक खेलने के बाद उन्हें लोगों से प्रमाण की जरूरत नहीं है. इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे वनडे में मिताली राज ने 86 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी खेली, और टीम ने मेजबान को 4 विकेट से हराया. इस पारी के दौरान मिताली महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बनी. हालांकि भारतीय टीम (Indian Women Cricket) सीरीज 1-2 से हार गई.

तीसरे मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनके स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचना के बारे में पूछा गया तो मिताली राज ने कहा- मैंने स्ट्राइक रेट को लेकर होने वाली आलोचना के बारे में पढ़ा है. मैंने इस पर पहले भी कहा है कि मुझे लोगों से प्रमाण की जरूरत नहीं हैं. मैं लंबे समय से खेल रही हूं और मुझे पता है कि टीम में मेरी एक खास जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, मेरा मकसद लोगों को खुश करना नहीं है. मैं यहां वह कार्य करने आयी हूं जो प्रबंधन ने मुझे सौंपा है. जब आप लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आप रन बनाने के लिए गेंदबाजों को चुनने के अलावा खुद के मजबूत पक्ष पर भरोसा करते हैं.

22 साल बाद भी रनों की भूख नहीं हुई कम- मिताली राज

मिताली ने कहा कि उनकी रन बनाने की भूख अब भी वैसी ही है जैसे 22 साल पहले हुआ करती थी और वह अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये अपनी बल्लेबाजी को नये मुकाम पर ले जाने की कोशिश कर रही है. आयरलैंड के खिलाफ 26 जून 1999 को मिल्टन केयेन्स में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली मिताली ने कहा, जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी हैं, यह यात्रा आसान नहीं रही. इसकी अपनी परीक्षाएं और चुनौतियां थी. मेरा हमेशा मानना रहा है कि परीक्षाओं का कोई उद्देश्य होता है. उन्होंने कहा, ऐसा भी समय आया जब विभिन्न कारणों से मुझे लगा कि अब बहुत हो चुका लेकिन कोई ऐसी चीज थी जिससे मैं खेलती रही और अब मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल हो गये हैं लेकिन रनों की भूख अब भी कम नहीं हुई हैं.

यह भी देखें –Sushil Kumar ने जेल में फिर की डिमांड, सुशील कुमार जेल में देखना चाहते हैं TV, ये बताई वजह!

उन्होंने कहा, मेरे अंदर अब भी वही जुनून है. मैदान पर उतरकर भारत के लिये मैच जीतना, जहां तक मेरी बल्लेबाजी का सवाल है तो मुझे लगता है कि इसमें अब भी सुधार की संभावना है और इस पर मैं काम कर रही हूं. कुछ ऐसे आयाम हैं जिन्हें मैं अपनी बल्लेबाजी में जोड़ना चाहती हूं. मिताली ने 2019 में ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल 2022 के बीच होने वाला महिला विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. (भाषा)

Editors pick