Cricket
Ind vs Eng: Manchester में पिछली बार जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हुई थीं तब क्या हुआ था?

Ind vs Eng: Manchester में पिछली बार जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हुई थीं तब क्या हुआ था?

Ind vs Eng, India vs England, Ind vs eng Manchester, Virat Kohli, ms dhoni, Ind vs Eng 5th Test, Ind vs eng Manchester Test
Ind vs Eng: Manchester में पिछली बार जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हुई थीं तब क्या हुआ था?- भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस […]

Ind vs Eng: Manchester में पिछली बार जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हुई थीं तब क्या हुआ था?- भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस ग्राउंड पर 2014 के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। पिछली बार भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल पांच खिलाड़ी इस बार भी टीम के साथ हैं। तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और अब विराट कोहली के हाथों में टीम की कमान है। Ind vs Eng, India vs England, Ind vs eng Manchester, Virat Kohli, ms dhoni, Ind vs Eng 5th Test, Ind vs eng Manchester Test- follow hindi.insidesport.in

धोनी की टीम तब 5 टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गई थी। भारत ने पहला मैच नॉटिंघम में ड्रॉ कराया था। इसके बाद लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली थी। साउथम्पटन में खेले गए तीसरे टेस्ट को इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया था। भारत को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए मैनचेस्टर टेस्ट को जीतना था। कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट में विराट सेना बदलना चाहेगी 85 साल का इतिहास, जानिए Manchester में क्या है भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ था। टीम इंडिया पहली पारी में 152 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 विकेट चटकाए थे। उनके अलावा जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिए थे। क्रिस जॉर्ड्न को एक सफलता मिली थी। मुरली विजय (0), गौतम गंभीर (4), चेतेश्वर पुजारा (0), विराट कोहली (0), अजिंक्य रहाणे (24) और रविंद्र जडेजा (0) फ्लॉप रहे थे। कप्तान धोनी ने 71 और रविचंद्रन अश्विन ने 40 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने जवाब में पहली पारी में 367 रन बना दिए। उसके लिए जो रूट ने 77, जोस बटलर ने 70 और इयान बेल ने 58 रन बनाए थे। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3, वरुण एरॉन ने 3 और पंकज सिंह ने दो विकेट लिए थे। इंग्लैंड को 215 रनों की बढ़त मिल गई थी। भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा। टीम इस बार 161 रनों पर सिमट गई थी।

पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी मुरली विजय (18), गौतम गंभीर (18), चेतेश्वर पुजारा (17), विराट कोहली (7), अजिंक्या रहाणे (1) और रविंद्र जडेजा (4) फेल रहे। अश्विन ने 46 और धोनी ने 27 रन बनाए थे। भारतीय टीम मैच पारी और 54 रनों से हार गई। अब विराट कोहली उस हार का बदला लेने 10 सितंबर को उतरेंगे। मौजूदा समय में टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है उससे यह भविष्यवाणी की जा रही है कि विराट सेना पांचवें टेस्ट को भी जीत सकती है।

Ind vs Eng, India vs England, Ind vs eng Manchester, Virat Kohli, ms dhoni, Ind vs Eng 5th Test, Ind vs eng Manchester Test- follow hindi.insidesport.in

Editors pick