Cricket
IND vs ENG : विराट कोहली ने टीम इंडिया के खिलाडियों में भरा जोश, साथ में दिखे कोच राहुल द्रविड़- video

IND vs ENG : विराट कोहली ने टीम इंडिया के खिलाडियों में भरा जोश, साथ में दिखे कोच राहुल द्रविड़- video

IND vs ENG : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मंगलवार शाम कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक बेहद खास जिम्मेदारी दी। कोहली प्रैक्टिस सेशन (Team India Practice session)  के दौरान टीम के एक-एक सदस्य को संबोधित करते हुए नजर आए। उन्हें लीसेस्टरशायर (leicestershire) के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच (IND […]

IND vs ENG : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मंगलवार शाम कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक बेहद खास जिम्मेदारी दी। कोहली प्रैक्टिस सेशन (Team India Practice session)  के दौरान टीम के एक-एक सदस्य को संबोधित करते हुए नजर आए। उन्हें लीसेस्टरशायर (leicestershire) के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच (IND vs ENG Practice Match) से पहले एक स्पीच देते हुए देखा गया। इस वीडियो में द्रविड़ कोहली के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड (England) में परिस्थितियों का अपना अनुभव साझा किया।खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in  

भारत 23 जून को लीसेस्टर में एकमात्र अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर से खेलेगा। इंग्लैंड और भारत 1 जुलाई को एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित टेस्ट में एक दूसरे की अगुवाई करेंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार के प्रशिक्षण सत्र से पहले टीम को “प्रेरणादायक” भाषण दिया। कोहली ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में भारत की पहली श्रृंखला जीत को लेकर खिलाडियों में जोश भरा।

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद, Sarfaraz Khan का अगला टारगेट है ‘इंडियन कैप’, बताया प्लान 

विराट के पास पिछले इंग्लैंड दौरे की यादें होंगी क्योंकि उन्होंने श्रृंखला स्थगित होने से पहले भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई थी। उन्होंने बाद में कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद रोहित शर्मा को टीम का प्रभारी चुना गया।

विराट ने जहां मैदान पर जोश दिखाया है, वहीं कुछ निजी रिकॉर्ड बनाने पर भी उनकी नज़रें होंगी। विराट को इंग्लैंड के खिलाफ 2000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 40 और रनों की जरूरत है। इस मामले में वह वर्तमान में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से नीचे हैं, जिन्होंने अपने खेल के दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ 1950 रन बनाए थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick