Cricket
IND vs ENG: England को लॉर्ड्स में धूल चटाने के बाद देखिए भारत के कप्तान Virat Kohli और अन्य खिलाड़ियों का ये रिएक्शन

IND vs ENG: England को लॉर्ड्स में धूल चटाने के बाद देखिए भारत के कप्तान Virat Kohli और अन्य खिलाड़ियों का ये रिएक्शन

IND vs ENG: England को लॉर्ड्स में धूल चटाने के बाद देखिए भारत के कप्तान Virat Kohli और अन्य खिलाड़ियों का ये रिएक्शन
IND vs ENG: England को लॉर्ड्स में धूल चटाने के बाद देखिए भारत के कप्तान Virat Kohli और अन्य खिलाड़ियों का ये रिएक्शन – भारत और इंग्लैंड ( IND vs ENG live) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat kohli) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड […]

IND vs ENG: England को लॉर्ड्स में धूल चटाने के बाद देखिए भारत के कप्तान Virat Kohli और अन्य खिलाड़ियों का ये रिएक्शन – भारत और इंग्लैंड ( IND vs ENG live) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat kohli) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 151 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच जीतने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे खिलाड़ियों ने मैच में मिली जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो में दिख रहा है कि ड्रेंसिग रूम के अंदर खिलाड़ी जोश से भरे हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND beat ENG at Lord’s: Virat Kohli जैसे दिग्गज रह गए पीछे, भारत को लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत दिलाने में इन 6 खिलाड़ियों का रहा हाथ

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Virat Kohli- मैं ये कहना चाहता हूं कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। इस साल भारत के बाहर हमने कई मैच जीते हैं, लेकिन इस मैच में जो खिलाड़ियों ने विश्वास और कैरेक्टर दिखाया है वो हमारी पहचान है।

Ajinkya Rahane- जिस तरह से हमे दूसरी पारी खेली है और प्रदर्शन किया है, ये जीत हमारे लिए काफी मायने रखती है।
Rohit Sharma- सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि पूरी टीम ने अलग-अलग परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया और जिम्मेदारी ली।

KL Rahul- इंग्लैंड में आकर टेस्ट मैच जीतना बहुत ही स्पेशल है। इसका श्रेय टीम में मौजूद सभी को जाता है और उनको भी जो 2 महीने से ज्यादा समय से हमारे साथ जुड़े हुए हैं।

Cheteshwar Pujara- सीरीज की शानदार शुरुआत है। अभी और गेम खेलना है। हम सीरीज में आगे हैं और जिस तरह से हमने दो मैचों में खेला है वो बहुत अच्छा है।

Mohammad Shami – सबसे बड़ी खुशी ये है कि हम सीरीज में 1-0 से आगे हैं। आने वाले तीन मैचों में हम इसी आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे।

Mohammed Siraj- इंग्लैंड में खेलते हुए प्रदर्शन करना और टीम की जीत में योगदान देना, ये मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें- India beat England at Lord’s: Shami, Bumrah & Siraj set up historic win for India at Lord’s, India beat England by 151 runs, take 1-0 lead in series

India vs England 2nd test – भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और फिर उसकी पूरी टीम 120 रन पर आउट किया।

 

India vs England 2nd test, IND beat ENG at Lord’s, Virat Kohli, virat kohli press conference, lords win india, Ind vs Eng 2nd Test, India vs England Test live- follow live on hindi.insidesport.in

Editors pick