Cricket
IND vs ENG: पंत और पांड्या के धमाल के बाद ट्विटर पर आई प्रतक्रियाओं की बाढ़-Check Out

IND vs ENG: पंत और पांड्या के धमाल के बाद ट्विटर पर आई प्रतक्रियाओं की बाढ़-Check Out

IND vs ENG: भारत के इंग्लैंड दौरे का अंत हो गया है। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच (IND sv ENG 3rd ODI) में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर (India Beats England) 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने […]

IND vs ENG: भारत के इंग्लैंड दौरे का अंत हो गया है। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच (IND sv ENG 3rd ODI) में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर (India Beats England) 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया। ऋषभ पंत ने जहां अपना पहला वनडे शतक लगाया तो हार्दिक ने 4 विकेटों के साथ एक अर्धशतकीय पारी भी खेली। जिसकी बदौलत शीर्ष क्रम के फ्लॉप हो जाने के बाद भी टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की और इंग्लैंड के गेंदबाज़ो को खेल में वापस आने का मौका नहीं मिल पाया। IND VS ENG की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

भारत ने 8 साल बाद इंग्लैंड की जमीन पर वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भी सचिन तेंदुलकर से लेकर जय शाह जैसी कई हस्तियों ने इस जीत और पंत और पांड्या के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है और भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बुमराह की जगह खेल आए सिराज ने दो विकेट झटक कर अपने इरादे बता दिए थे। जेसन रॉय और बेन स्टोक्स ने कुछ अच्छे शॉट्स खेल कर खेल को आगे बढ़ाया। लेकिन ज्यादा देर वो भी टिक नहीं पाए। कप्तान जोस बटलर ने मोईन अली के साथ मिलकर कप्तानी पारी खेली, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चककर में अपना विकेट गंवा बैठे और आखिर में इंग्लैंड ने भारत को 260 रनों का लक्ष्य दिया।

इसके बाद भारत के शीर्ष क्रम के लड़खड़ा जाने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पारी को को संभाला। हालांकि हार्दिक 71 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए, लेकिन पंत ने शानदार शतक जड़ते ही विली के एक ओवर में पांच चौके जड़कर भारत की जीत को पक्का किया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick